PM मोदी की मिमिक्री करने वाले कॉमेडियन श्याम रंगीला के खिलाफ परिवाद, पेट्रोल- डीजल वीडियो पर बवाल

मशहूर कॉमेडियन और मिमिक्री आर्टिस्ट श्याम रंगीला को पेट्रोल 100 रुपए लीटर होने पर पीएम मोदी की नकल करके वीडियो बनाना भारी पड़ सकता है.

PM मोदी की मिमिक्री करने वाले कॉमेडियन श्याम रंगीला  के खिलाफ परिवाद, पेट्रोल- डीजल वीडियो पर बवाल

श्याम रंगीला. कॉमेडियन हैं. मिमिक्री गज़ब की करते हैं. ख़ासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की. PM की ही मिमिक्री करके श्याम रंगीला की ख़ासी पहचान भी बनी है.  मशहूर कॉमेडियन और मिमिक्री आर्टिस्ट श्याम रंगीला को पेट्रोल 100 रुपए लीटर होने पर पीएम मोदी की नकल करके वीडियो बनाना भारी पड़ सकता है. कॉमेडियन श्याम रंगीला ने वीडियो शूट कर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. लेकिन यह वीडियो अब रंगीला के लिए भारी पड़ सकता है. क्योंकि रंगीला के खिलाफ पंप संचालक ने परिवाद दायर किया है.

श्याम रंगीला (Comedian Shyam Rangila) ने पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों को लेकर एक वीडियो शूट किया था, जिसमें उन्होंने पीएम मोदी के अंदाज में कहा था कि मेरे प्यारे देशवासियों, राजस्थान के श्रीगंगानगर की जनता का गर्व से सीना चौड़ा हो गया है. यहां पर पेट्रोल की कीमत 100 रुपए को छू गई है. भाइयो-बहनो आजाद भारत के इतिहास में आज तक ऐसी कोई सरकार नहीं आई, जो पेट्रोल को उसकी असली कीमत दिलवा पाए, पेट्रोल को उसका हक हमने दिलवाया है. ये वीडियो मशहूर कॉमेडियन श्याम रंगीला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. जिसके बाद से उनके लिए मुश्किल बढ़ गई है.

आपको बता दें श्याम रंगीला ने श्रीगंगानगर में हनुमानगढ़ रोड पर एक पेट्रोल पंप पर उस वीडियो को शूट किया था. लेकिन अब पेट्रोल पंप मालिक सुरेंद्र अग्रवाल ने कॉमेडियन रंगीला पर केस दर्ज करने की मांग की है. खबर है कि प्राइवेट तेल कंपनी के दबाव में पंप मालिक ने श्याम रंगीला पर केस दर्ज किए जाने की मांग की है. जानकारी के मुताबिक तेल कंपनी ने पंप मालिक से ये भी कहा है कि अगर रंगीला के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया तो वह पेट्रोल-डीजल की सप्लाई पंप को नहीं देंगे.

पंप संचालक सुरेंद्र अग्रवाल के अनुसार कॉमेडियन श्याम रंगीला ने उन्हें पत्रकार बनकर फोन किया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि फोटो लेनी है। फिर 17 फरवरी की शाम को 5:30 और 6:00 के बीच कुछ लोग बाइक पर आए । इस दौरान पंप पर भीड़ अधिक होती है , ऐसे में कर्मचारियों का ध्यान नहीं रहा है और ये वीडियो बन गया। पंप संचालक का कहना है कि इस संबंध में हमने ऑय़ल कंपनी से माफी मांग ली है । साथ ही उस दौरान पंप पर काम करने वाले दोनों कर्मचारियों को भी अवकाश दे दिया है।

वहीं कॉमेडियन श्याम रंगीला ने मामले पर कहा है कि वीडियो बनाने का मकसद किसी की भावना को ठेस पहुंचाना नहीं था. उन्होंने कहा कि वीडियो से अगर किसी की भावना को ठेस पहुंची है तो माफ़ी मांगने के लिए तैयार हूं. उन्होंने दायर परिवाद पर कहा कि मैंने श्रीगंगानगर में बढ़ते पेट्रोल के दामों को लेकर वीडियो बनाया था, ताकि सरकार कुछ राहत दे. परिवाद पर मुकदमा दर्ज होने के बाद कुछ सोचेंगे.