कमिश्नर परमबीर सिंह ने किया सुप्रीम कोर्ट का रुख, देशमुख पर लगाए आरोपों की CBI जांच की मांग 

इसके साथ ही उन्होंने सीएम उद्धव ठाकरे को लिखे अपने पत्र में लगाए गए आरोपों की सीबीआई से जांच करवाने की भी मांग की है

कमिश्नर परमबीर सिंह ने किया सुप्रीम कोर्ट का रुख, देशमुख पर लगाए आरोपों की CBI जांच की मांग 

मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त परमबीर सिंह ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर खुद के होमगार्ड विभाग में तबादले को अवैध बताया है। इसके साथ ही उन्होंने सीएम उद्धव ठाकरे को लिखे अपने पत्र में लगाए गए आरोपों की सीबीआई से जांच करवाने की भी मांग की है। गौरतलब है कि दक्षिण मुबंई के पॉश इलाके में एक वाहन में विस्फोटक सामग्री पाए जाने के मामले को लेकर आलोचना के बाद महाराष्ट्र सरकार ने 17 मार्च को सिंह का तबादला कर दिया था और उनके स्थान पर वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हेमंत नगराले को मुंबई पुलिस का आयुक्त नियुक्त किया था। एनआईए विस्फोटकों से लदे वाहन मामले की जांच कर रही है।

इसके कुछ दिन बाद मुंबई के पूर्व पुलिस प्रमुख परमबीर सिंह ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पिछले हफ्ते पत्र लिखकर दावा किया था कि महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने पुलिस अधिकारियों को 100 करोड़ रुपये की मासिक वसूली करने को कहा है। इस पत्र के बाद राज्य में सियासी तूफान आ गया। देशमुख ने इन आरोपों का खंडन किया है।