गुर्जर आंदोलन: कर्नल किरोड़ी बैंसला ने प्रदेशभर में किया 9 नवबंर से चक्काजाम का ऐलान
गुर्जर आंदोलन संघर्ष समिति के अध्यक्ष कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने 9 नवम्बर से आंदोलन तेज करने का ऐलान किया है.
7 दिन से चल रहे गुर्जर आंदोलन के बीच अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है. गुर्जर आंदोलन संघर्ष समिति के अध्यक्ष कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने 9 नवम्बर से आंदोलन तेज करने का ऐलान किया है. इस दौरान प्रदेशभर में आंदोलनकारी चक्का जाम भी करेंगे.आज कर्नल बैंसला ने बावनपाड़ा पहुंचकर गुर्जर समाज के स्थानीय पंच-पटेलों के साथ बैठक की. बैठक में सिकंदरा में आंदोलन को लेकर रणनीति बनी. जिसके बाद यह निर्णय लिया गया कि अब आंदोलन तेज किया जाएगा.
कर्नल किरोड़ी बैंसला ने भी सकारात्मक रुख दिखाया है. बैंसला ने कहा है कि चांदना जहां चाहेंगे हम बातचीत करेंगे लेकिन इससे पहले बैंसला समाज के पंच-पटेलों से बातचीत करने के लिए सिकंदरा पहुंचे हैं. वहीं इससे पहले SP की बातचीत भी बैंसला हुई. 25 मिनट तक बंद कमरे में दोनों के बीच मुलाकात हुई है.सरकार और आंदोलनकारियों के बीच कई दौर की वार्ता हो चुकी है. लेकिन अभी तक पूरी तरह सहमति नहीं बनी है. लेकिन अब माना जा रहा है कि आज कर्नल बैंसला और सरकार के बीच समझौता हो सकता है.वहीं आज 7 वें दिन भी कई जिलों में इंटरनेट सेवाएं बाधित है. जिसके चलते स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सबसे ज्यादा मुसीबत का सामना वर्क फ्रॉम होम और ऑनलाइन क्लासेज करने पड़ रहा है. साथ ही यातायात व्यवस्था भी बाधित है.
वही दूसरी और राजस्थान के अजमेर में एक बार फिर गुर्जर आरक्षण आंदोलन उग्र होने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. अजमेर के गुर्जर समाज ने ऐलान किया है कि आगामी 11 नवंबर से नारेली गांव में महापड़ाव डाला जाएगा जिसमें पूरे जिले के गुर्जर अनिश्चितकाल धरने पर बैठेंगे. यह निर्णय शुक्रवार को अजमेर के मांगलियावास गांव में हुई गुर्जर आरक्षण समन्वय समिति की बैठक में लिया गया. नारेली के स्थान को तय करने के पीछे गुर्जर नेताओं ने स्पष्ट किया है कि नारेली गांव हाईवे से सटा हुआ है. जबकि इसी गांव से ही रेलवे लाइन भी गुजर रही है. ऐसी स्थिति में यदि कर्नल बैंसला का आह्वान हुआ तो कुछ ही मिनटों में हाईवे, रेल मार्ग को भी जाम किया जा सकेगा.