कोल स्कैम: अभिषेक बनर्जी की पत्नी को मिली मोहलत, साली से 3 घंटे से ज्यादा तक सीबीआई की टीम ने की पूछताछ
टीएमसी के नेता अभिषेक बनर्जी की साली मेनका गंभीर के घर सोमवार दोपहर सीबीआई की एक टीम पूछताछ के लिए पहुंची और तीन घंटे से अधिक तक उनसे कई सवाल-जवाब किए।
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच सीबीआई ने सीधे ममता बनर्जी के परिवार पर शिकंजा कस दिया है. टीएमसी के नेता अभिषेक बनर्जी की साली मेनका गंभीर के घर सोमवार दोपहर सीबीआई की एक टीम पूछताछ के लिए पहुंची और तीन घंटे से अधिक तक उनसे कई सवाल-जवाब किए। इससे पहले सीबीआई अधिकारियों की टीम रविवार को अभिषेक बनर्जी के दक्षिण कोलकाता की नयाबाद कॉलोनी में स्थित घर पहुंची थी और उन्हें नोटिस थमाया था। मेनका गंभीर अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा की बहन हैं। रविवार को बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने एक ट्वीट कर मेनका पर आरोप लगाया था कि प्रदेश सरकार ने स्कूली छात्रों को साइकिल बांटने की स्कीम के लिए उनका पक्ष लिया ता और उन्हें टेंडर दिया था। चुनाव से पहले टीएमसी लीडर्स के खिलाफ सीबीआई जांच ने विवाद बढ़ा दिया है. बता दें कि अभिषेक बनर्जी सूबे की सीएम ममता बनर्जी के भतीजे हैं.
हालांकि, इस बीच रूजिरा नरूला बनर्जी ने सोमवार को सीबीआई को चिट्ठी लिखकर अधिकारियों को घर पर बुलाया है. रूजिरा ने लिखा कि 23 फरवरी को सीबीआई के अधिकारी मेरे घर पर आकर मुझसे पूछताछ कर सकते हैं. हालांकि, रूजिरा की अपील को सीबीआई ने स्वीकार कर लिया है और उनसे कल उनके आवास पर पूछताछ की जाएगी.
बीजेपी ने कहा कि कोयला तस्करी और गौ तस्करी तो कई सालों से बंगाल में चल रही है, इससे करोड़ों की काली कमाई भी हुई है, इसकी जांच होनी ही चाहिए, छोटे लोग ही नहीं बड़े चेहरे भी सामने आने चाहिए.
बंगाल में ठन गई सियासी रार
रुजिरा ने सीबीआई को लिखी चिट्ठी में कहा है कि उन्हें एजेंसी की ओर से रविवार को दिया गया नोटिस मिला है. हालांकि तब वह घर पर मौजूद नहीं थी. रुजिरा ने एजेंसी से कहा है कि यदि वह उनसे पूछताछ के लिए आना चाहती है तो फिर वह अपने शेड्यूल के बारे में जानकारी दे. अभिषेक बनर्जी के परिजनों से सीबीआई पूछताछ का यह पूरा मामला ऐसे वक्त में सामने आया है, जब पीएम नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल पहुंच रहे हैं.