चिराग पासवान ने खुद को बताया प्रधानमंत्री मोदी का हनुमान, मेरे दिल मे बसते हैं PM-नीतीश पर साधा निशाना

चिराग पासवान ने कहा है कि वो पीएम मोदी के हनुमान हैं. मुझे चुनाव प्रचार में पीएम की तस्वीर इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है।

चिराग पासवान ने खुद को बताया प्रधानमंत्री मोदी का हनुमान, मेरे दिल मे बसते हैं PM-नीतीश पर साधा निशाना

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले सियासी सरगर्मियां अब चरम पर हैं। चुनावी माहौल के बीच बिहार में अब अपने-अपने स्‍टार प्रचारकों को सहेजने को लेकर भी लड़ाई जारी है। बिहार चुनाव में एनडीए से अलग होने पर बीजेपी ने लोजपा से पीएम मोदी के नाम का इस्तेमाल नहीं करने को कहा है। बीजेपी से इस खटपट के बीच लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।  बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए से अलग राह पर चल रहे लोक जनशक्ति पार्टी  के नेता चिराग पासवान ने कहा है कि वो पीएम मोदी के हनुमान हैं. मुझे चुनाव प्रचार में पीएम की तस्वीर इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है।
चिराग पासवान ने चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी की तस्वीर लगाने को लेकर निशाना साधने वालों को जवाब देते हुए कहा, "मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ था, हूं और रहूंगा. तस्वीर को लेकर भी विवाद हुआ कि ये लोग कहीं पीएम की तस्वीर नहीं लगा सकते हैं. मुझे कहीं तस्वीर नहीं लगानी है. मेरे दिल में प्रधानमंत्री बसते हैं. किसी दिन होगा तो छाती चीरकर भी दिखा दूंगा कि मेरे दिल में प्रधानमंत्री बसते हैं। हां तस्वीर लगाने की जरूरत मुख्यमंत्री जी को जरूर है क्योंकि वह निरंतर पीएम का विरोध करते रहे हैं।


पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान द्वारा गठित लोजपा की कमान अब उनके सांसद पुत्र चिराग पासवान के हाथों में हैं। उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाले जनता दल (यूनाइटेड) से सैद्धांतिक मतभेदों का हवाला देते हुए बिहार में अलग चुनाव लड़ने की घोषणा की है। पासवान केंद्र की राजग सरकार में मंत्री थे और उनकी पार्टी इसका हिस्सा रही है।


 बिहार चुनाव  में BJP द्वारा लोजपा को पीएम मोदी के नाम और तस्‍वीरों का इस्‍तेमाल करने पर कानूनी कार्रवाई की भी चेतावनी दी गई है। कुछ दिनों पहले बिहार भाजपा के नेता सुशील कुमार मोदी ने चेतावनी दी थी कि एनडीए से अलग हो चुकी लोक जनशक्ति पार्टी ने पीएम मोदी की तस्‍वीरों का इस्‍तेमाल किया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।