india-China Border Dispute : सादे कपड़ों में भारतीय सीमा में घुसे चीनी सैनिक, ITBP और स्थानीय लोगों ने भगाया
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक ये घटना लेह से 135 किलोमीटर पूर्व में मौजूद न्योमा एरिया के चानतांग गांव की बतायी जा रही है
भारत-चीन सीमा विवाद के बाद दोनों देशों के बीच जारी शांति वार्ता के बावजूद चीनी सेना लगातार घुसपैठ के प्रयास कर रही है। इसी क्रम में चीनी सैनिक सादे कपड़ों में लद्दाख सीमा पार कर भारत में घुसने की कोशिश करते पकड़े गए हैं। अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक ये घटना लेह से 135 किलोमीटर पूर्व में मौजूद न्योमा एरिया के चानतांग गांव की बतायी जा रही है। हालांकि चीनी सेना ज्यादा अन्दर नहीं घुर सके और उन्हें ITBP के जवानों और स्थानीय लोगों ने ही पीछे धकेल दिया।
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक ख़बर के अनुसार भारत-चीन सीमा पर चीनी सैनिक दो गाड़ियों में बैठ सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में घुस गए थे। चानतांग के स्थानीय लोगों ने रविवार को इसका कथित वीडियो शेयर किया है। हालांकि बता दें कि भारतीय सेना और ITBP ने इस संबंध में कोई बयान जारी किया है और न ही इस घटना को कन्फर्म किया है। शेयर को रहे वीडियो के मुताबिक चीनी सैनिकों का एक समूह दो गाड़ियों के जरिए भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा थे, ये लोग सादे लिबास में थे और स्थानीय चरवाहों को अपने पशु वहां चराने से मना कर रहे थे।
ITBP personnel, civilians push back Chinese soldiers in civilian clothes at Chanthang in Ladakh https://t.co/694c31yCZa
— TOI India (@TOIIndiaNews) December 20, 2020