भारत और चीन के बीच सीमा के अंदर पकड़ा गया चीनी सैनिक, सेना कर रही पूछताछ

यह सैनिक भारतीय इलाके में किस तरह पहुंचा इसकी पड़ताल की जा रही है

भारत और चीन के बीच सीमा के अंदर पकड़ा गया चीनी सैनिक, सेना कर रही पूछताछ

भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव जारी है। इसी बीच भारतीय सेना ने लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास पैंगॉन्ग इलाके में एक चीनी सैनिक को पकड़ा है। यह सैनिक भारतीय इलाके में किस तरह पहुंचा इसकी पड़ताल की जा रही है। फिलहाल भारतीय सैनिक पूछताछ कर रहे हैं। जानकारी मिली है कि यह सैनिक अल सुबह भारतीय इलाके में देखा गया था।

सूत्रों के मुताबिक, पीपुल्स लिबरेशन आर्मी  का यह सैनिक शुक्रवार को अल सुबह पकड़ा गया है। एक अधिकारी ने बताया 'पीएलए सैनिक एलएसी के इस तरफ सीमा पार कर आ गया था। इसके बाद इलाके में तैनात भारतीय सेना ने उसे कस्टडी में ले लिया था।' अधिकारी ने बताया कि सैनिक से पूरे नियम और प्रक्रिया के साथ ही पूछताछ की जा रही है। वहीं, इसकी जांच भी की जा रही कि चीनी सैनिक किन हालातों में भारतीय इलाके में पहुंचा था।

हालांकि, भारतीय इलाके में किसी चीनी सैनिक के मिलने की यह घटना पहली बार नहीं देखी गई है। दो साल के अंदर सरहद पर हुई यह दूसरी घटना है। बीते साल अक्टूबर में भी चीनी सेना का एक कॉर्पोरल पूर्वी लद्दाख में पकड़ा गया था, हालांकि, तीन दिन की औपचारिक कार्रवाई के बाद उस सैनिक को चीनी सेना को सौंप दिया गया था।