चीनी कंपनी Tencent ने किया गाना म्यूजिक एप्प में सबसे बड़ा निवेश
म्यूजिक गाना एप ने चीनी फर्म टेनसेंट और प्रमोटर फर्म टाइम्स इंटरनेट के यूरोपीय शाखा से 375 करोड़ रुपए जुटाए हैं।
भारत सरकार चीनी कंपनियों और मोबाइल एप पर बैन लगा रही है। वहीं दूसरी ओर भारतीय एप में चीनी कंपनियों की हिस्सेदारी में इजाफा होता जा रहा है। चीनी कंपनी टेंसेंट ( Tencent ) का भारतीय म्यूजिक गाना एप में बड़ा निवेश देखने को मिला है। टेंसेंट ने गाना एप्प में 375 375 करोड़ रुपए का निवेश किया, इस निवेश के बाद गाना में टेंसेंट की हिस्सेदारी 34 फीसदी हो गई है।
म्यूजिक गाना एप ने चीनी फर्म टेनसेंट और प्रमोटर फर्म टाइम्स इंटरनेट के यूरोपीय शाखा से 375 करोड़ रुपए जुटाए हैं। सूत्रों की मानें तो यह फंड कंपनी के विकास के लिए लिया गया है।
गाना ने अगस्त में बताया था कि उसके सब्सक्राइबर की संख्या 18.5 करोड़ हो गई है। वहीं दूसरी ओर कंपनी के सीईओ ने प्रशान अग्रवाल ने कहा था कि आने वाले 12 महीनों में 250 मिलियन नए यूजर्स को जोड़ेंगे। अगर ऐसा होता है तो गाना के मंथली एक्टिव यूजर्स की संख्या 435 द्गमिलियन हो जाएगी।