India-China war : गलवान की हिंसक झड़प में मारे गए थे उनके 4 सैनिक : चीन
पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में पिछले साल मई में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प हुई थी
चीन ने पहली बार माना है कि पिछले साल गलवान में हुई हिंसक झड़प में उनके चार सैनिक मारे गए थे।इससे पहले चीन ने अपने सैनिकों की मौत को लेकर चुप्पी साध रखी थी। पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में पिछले साल मई में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प हुई थी। इस झड़प में बड़ी संख्या में चीनी सैनिकों की मौत हुई थी। हालांकि कहा जा रहा है कि चीन अब भी अपने मारे गए सैनिकों की असली संख्या छिपा रहा है।
जानकारी के मुताबिक चीन ने पहली बार माना है कि गलवान में भारतीय सेना के साथ झड़प में उसके 4 सैनिक मारे गए थे। चीन के सेंट्रल मिलिट्री कमीशन ने शुक्रवार को उन्हे फ़र्स्ट क्लास मेरिट साइटेशन और मानद उपाधि से नवाज़ा है