चीन : ताजा झड़प पर कहा- हमारे सानिकों ने नहीं पार की LAC
भारत की ओर से बातचीत से मामला सुलझाने की कोशिशों के बीच चीन ने एक बार फिर नीच चाल चली है। बीती रात चीनी सेना ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश की है।
भारतीय और चीन सैनिकों के बीच सीमा पर हुई ताजा बहस को लेकर चीन अब सीनाजोरी दिखा रहा है। चीने के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स में चीनी विदेश मंत्री इस तरह की खबरों का खंडन किया है। चीनी विदेश मंत्री ने कहा है कि चीनी सैनिकों ने हमेशा एलएसी का पालन किया है और कभी लाइन को क्रॉस नहीं किया। मुद्दे को लेकर दोनों देशों की सेनाएं बात कर रही हैं। चीनी विदेश मंत्री के बयान से साफ है कि एक बार फिर खुलेआम दुनिया की आंख में धोखे की मिर्ची झोंकने की कोशिश कर रहा है. बता दें कि भारतीय सेना ने 30-31 अगस्त की रात पूर्वी लद्दाख में दोनों देशों के सैनिकों के बीच झड़प की पुष्टि की है.
Fresh #China- #India border clash? Chinese FM on Monday said Chinese border troops have always strictly observed the Line of Actual Control and have never crossed the line. The border troops of the two countries have been in communication over territory issues. pic.twitter.com/bZIB9lOb3Z
— Global Times (@globaltimesnews) August 31, 2020
चीन चोरी और सीनाजोरी पर उतारू
भारत की ओर से बातचीत से मामला सुलझाने की कोशिशों के बीच चीन ने एक बार फिर नीच चाल चली है। बीती रात चीनी सेना ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश की है। चीन की इस हिमाकत का भारतीय सेना की ओर से मुंहतोड़ जवाब दिया गया है। राहत की बात है कि किसी भारतीय जवान को नुकसान नहीं हुआ है।
भारतीय सेना ने पैंगोंग झील के दक्षिणी हिस्से पर चीनी सेना को जाने से रोका। भारतीय सेना ने बयान जारी कर कहा है कि चीन ने उकसावे वाली कार्रवाई की। हम बातचीत के जरिए शांति के पक्षधर हैं, चीनी सेना ने आपसी सहमति का उल्लंघन किया।
बता दें कि दोनों देशों के बीच सीमा पर जारी तनाव कम करने के लिए दोनों सेनाओं में बातचीत का दौर जारी है। लद्दाख के चुशूल में ब्रिगेडियर लेवल की बातचीत चल रही है।