चीन : ताजा झड़प पर कहा- हमारे सानिकों ने नहीं पार की LAC

भारत की ओर से बातचीत से मामला सुलझाने की कोशिशों के बीच चीन ने एक बार फिर नीच चाल चली है। बीती रात चीनी सेना ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश की है।

चीन : ताजा झड़प पर कहा- हमारे सानिकों ने नहीं पार की LAC

भारतीय और चीन सैनिकों के बीच सीमा पर हुई ताजा बहस को लेकर चीन अब सीनाजोरी दिखा रहा है। चीने के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स में चीनी विदेश मंत्री इस तरह की खबरों का खंडन किया है। चीनी विदेश मंत्री ने कहा है कि चीनी सैनिकों ने हमेशा एलएसी का पालन किया है और कभी लाइन को क्रॉस नहीं किया। मुद्दे को लेकर दोनों देशों की सेनाएं बात कर रही हैं। चीनी विदेश मंत्री के बयान से साफ है कि एक बार फिर खुलेआम दुनिया की आंख में धोखे की मिर्ची झोंकने की कोशिश कर रहा है. बता दें कि भारतीय सेना ने 30-31 अगस्त की रात पूर्वी लद्दाख में दोनों देशों के सैनिकों के बीच झड़प की पुष्टि की है.

भारत की ओर से बातचीत से मामला सुलझाने की कोशिशों के बीच चीन ने एक बार फिर नीच चाल चली है। बीती रात चीनी सेना ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश की है। चीन की इस हिमाकत का भारतीय सेना की ओर से मुंहतोड़ जवाब दिया गया है। राहत की बात है कि किसी भारतीय जवान को नुकसान नहीं हुआ है।

भारतीय सेना ने पैंगोंग झील के दक्षिणी हिस्से पर चीनी सेना को जाने से रोका। भारतीय सेना ने बयान जारी कर कहा है कि चीन ने उकसावे वाली कार्रवाई की। हम बातचीत के जरिए शांति के पक्षधर हैं, चीनी सेना ने आपसी सहमति का उल्लंघन किया।

बता दें कि दोनों देशों के बीच सीमा पर जारी तनाव कम करने के लिए दोनों सेनाओं में बातचीत का दौर जारी है। लद्दाख के चुशूल में ब्रिगेडियर लेवल की बातचीत चल रही है।