अरुणाचल प्रदेश से लापता हुए पांच युवकों को चीन ने भारतीय सेना को सौंपा

पांचों युवकों को सभी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद आज किबिटू, अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सैनिकों के हवाले कर दिया

अरुणाचल प्रदेश से लापता हुए पांच युवकों को चीन ने भारतीय सेना को सौंपा

अरुणाचल प्रदेश से तक़रीबन 10 दिन पहले लापता हुए 5 युवकों को चीन की पीपल्स लिब्ररेशन आर्मी (PLA) ने भारत को सौंप दिया. इन पांचों युवकों को सभी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद आज किबिटू, अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सैनिकों के हवाले कर दिया. इन सभी को अगले 14 दिन तक क्वारंटीन रहना होगा जिसके बाद उन्हें उनके परिवारों को सौंपा जाएगा.

सेना की तेजपुर छावनी के प्रवक्ता ने ट्वीट करके बताया कि पांचों युवकों को शनिवार सुबह 9.30 बजे अरुणाचल के दमाई में भारतीय सेना के सुपुर्द कर दिया गया.

PLA ने मंगलवार को कहा था कि चार सितंबर को अपर सुबनसिरी जिले में भारत-चीन सीमा से लापता हुए पांच युवक उन्हें सीमापार मिले थे। इसके बाद चीन ने सीनाजोरी भी करने की कोशिश की थी. चीन ने युवकों की संकरी साझा करने के बजाए अरुणाचल प्रदेश को चीन का हिस्‍सा बता द‍िया था। चीनी मीडिया ने उन्हें जासूस ठहरा दिया था.केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने शुक्रवार को ट्वीट किया था, ‘चीन की पीएलए ने भारतीय सेना से इस बात की पुष्टि की है कि वह अरुणाचल प्रदेश के युवकों को हमें सौंप देंगे। उन्हें 12 सितंबर को किसी भी समय एक निर्दिष्ट स्थान पर सौंपा जा सकता है।’

यह घटना तब सामने आई थी जब एक समूह के दो सदस्य जंगल में शिकार के लिए गए थे। लौटने पर उन्होंने उक्त पांच युवकों के परिवार वालों को जानकारी दी थी कि युवकों को सेना के गश्ती क्षेत्र सेरा-7 से चीनी सैनिक ले गए हैं। यह स्थान नाचो से 12 किलोमीटर उत्तर में स्थित है।

जिसके बाद अरुणाचल से सांसद किरन रिजिजू ने एक ट्वीट में कहा कि भारतीय सेना द्वारा हॉटलाइन पर भेजे गए संदेश भेजे जाने की बात कही. जिसके बाद पीएलए ने स्वीकार किया था कि अरुणाचल प्रदेश के पांच लापता युवक चीन में हैं.