UP से बड़ी खबर, CM फेस पर सियासी बयानों के बीच केशव प्रसाद मौर्य से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 

बताया जा रहा है कि केशव मौर्य के घर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कृष्ण गोपाल पहले से मौजूद हैं

UP से बड़ी खबर, CM फेस पर सियासी बयानों के बीच केशव प्रसाद मौर्य से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अचानक उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मिलने उनके घर पहुंच गए हैं। करीब साढ़े चार साल में पहली बार सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव मौर्य के घर 7 कालिदास मार्ग पर गए हैं। बताया जा रहा है कि केशव मौर्य के घर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कृष्ण गोपाल पहले से मौजूद हैं। 

सूत्रों का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कोर कमेटी के सदस्यों का डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के घर लंच है। इस लंच में आरएसएस के कृष्ण गोपाल भी मौजूद हैं। इसी बीच सीएम योगी आदित्यनाथ भी अचानक केशव प्रसाद मौर्य के घर पर पहुंच गए हैं। साढ़े चार साल में मुख्यमंत्री योगी का केशव मौर्य के घर जाना बड़ी घटना है।

एक तरफ बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष और प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह लखनऊ पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओ के साथ बैठक कर रहे हैं और आगामी चुनाव की रणनीति बनाई जा रही है। दूसरी तरफ चुनाव में मुख्यमंत्री के चेहरे पर बवाल मचा हुआ है। केशव प्रसाद मौर्य कह चुके हैं कि सीएम का फेस केंद्रीय नेतृ्त्व तय करेगा।