Chennai Super Kings: Dhoni का पिच पर कमाल.....
आईपीएल के लिए सभी टीमें एक महीने पहले ही यूएई पहुंच गई थी ताकि खिलाड़ी मैदान पर जमकर प्रैक्टिस कर पाएं, और अब टीम के खिलाड़ी आपस में प्रैक्टिस मैच भी खेल रहे हैं।
IPL 2020: पिच से काफी लंबे समय तक दूर रहने के बाद भी माही यानी महेंद्र सिंह Dhoni की फार्म पर कोई असर नजर नहीं आ रहा है। वे आज भी ऊंचे-ऊंचे शॉट लगा रहे है और उनके इस फार्म से IPL के प्रतिद्वंद्वि चिंतित है। दरअसल, एक अभ्यास मैच में Dhoni 14 महीने बाद क्रिकेट के मैदान पर उतरे और यहां उन्होंने लगभग सभी गेंदबाजों को धो डाला। दरअसल, आईपीएल के लिए सभी टीमें एक महीने पहले ही यूएई पहुंच गई थी ताकि खिलाड़ी मैदान पर जमकर प्रैक्टिस कर पाएं, और अब टीम के खिलाड़ी आपस में प्रैक्टिस मैच भी खेल रहे हैं।
इसी तरह के एक अभ्यास मैच का वीडियो चेन्नई टीम ने जारी किया है। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के सभी खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया था और इसी मैच में Dhoni की फॉर्म साफ दिखी। इस अभ्यास मैच में धोनी, वाटसन और रायडू बेहतरीन शॉट खेलते हुए नजर आए।
Vaathi coming... Keep the Insta Den open for live visuals coming from the #YelloveGame! #WhistlePodu #Yellove pic.twitter.com/3aGlLYu3aM
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) September 13, 2020
इस अभ्यास मैच में जडेजा, डु प्लेसिस, पीयूष चावला, शार्दुल ठाकुर भी खेल रहे थे। इधर, यह गौर लायक है कि चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान Dhoni ने बीते 14 महीनों से कोई मैच नहीं खेला है। लेकिन अभ्यास मैच में Dhoni ने जिस तरह से बड़े-बड़े शॉट लगाए, उससे साफ है कि इस स्टार खिलाड़ी पर मैदान से दूर रहने का कोई असर नहीं पड़ा है।
सबको खल रही Suresh Raina की कमी
हालांकि इस मैच में सभी खिलाड़ी भरपूर एंजॉय करते दिखे लेकिन प्रशंसकों को सुरेश रैना की कमी भी काफी खली। जानकारी के अनुसार चेन्नई सुपर किंग्स को यूएई पहुचंने के आद से कई झटके भी लगे हैं। टीम के सबसे कामयाब बल्लेबाज Suresh Raina इंडिया वापस लौट चुके हैं और उन्होंने इस बार आईपीएल में नहीं खेलने का फैसला लिया है।
सुरेश रैना के अलावा इस बार Harbhajan Singh भी निजी कारणों के चलते इस IPL में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। हरभजन का नहीं खेलना चेन्नई के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। अब तक हरभजन टीम के लिए अपनी फिरकी के जरिये काफी कमाल कर चुके है। हालांकि चेन्नई रैना के विकल्प के तौर पर रितुराज गायकवाड़ को आजमाना चाहती है।