चहल की फिरकी: RCB ने हैदराबाद को हराया, RCB 10 रन से विजयी
आईपीएल 2020 के तीसरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम ने हैदराबाद की टीम को 10 रनों से हराया
आईपीएल 13 का तीसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच दुबई में खेला गया. इस मैच में आरसीबी ने हैदराबाद को 10 रनों से दी शिकस्त.
इससे पहले हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. ऐसे में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की टीम ने बल्लेबाज देवदत्त पडिकल 56 और एबी डी विलियर्स की 51 रनों की धांसू पारी के दम पर 20 ओवर में 163-5 रनों का स्कोर बनाया. आसानी से जीत की तरफ बढ़ रही हैदराबाद की टीम अच्छी शुरूआत के बाद ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। 164 रनों का लक्ष्य लेकर उतरी हैदराबाद की टीम निर्धारित 19.4 ओवर्स में 153 रनों पर ही सिमट गई।
आईपीएल 2020 के तीसरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम ने हैदराबाद की टीम को 10 रनों से हराकर. टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ किया है. आईपीएल के 3 सीजन बाद यह मौका है, जब बैंगलौर ने नए सीजन का अपना पहला मैच जीता है.
कप्तान विराट कोहली (RCB) करीब 5 महीने बाद जब Hyderabad के खिलाफ खेलने के लिए मैदान पर उतरे तो सभी को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी। लेकिन कोहली बल्लेबाजी में आज असफल रहे। कोहली ने 13 गेंदों पर 14 रनों की छोटी सी पारी खेली । कोहली के आउट होने से उनके फैंस को खासी निराशा हुई।
Hyderabad की तरफ से सिर्फ जाॅनी बेयरस्टोव और मनीष पांडे ही खुलकर खेल सके। लेकिन उनके आउट होने के बाद पूरी टीम बिखर गई। घातक बॉलिंग का नजारा पेश करते हुए नवदीप सैनी ने हैदराबाद के राशिद खान को बोल्ड कर अपनी टीम आरसीबी की मैच में वापसी कराई है.
This spell was pure magic!