अफगानिस्तान के मौजूदा हालात पर केंद्र सरकार की बैठक जारी,  विपक्षी दलों के साथ चर्चा

यह अहम बैठक पीएम मोदी की अध्यक्षता में हो रही है

अफगानिस्तान के मौजूदा हालात पर केंद्र सरकार की बैठक जारी,  विपक्षी दलों के साथ चर्चा

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद वहां हालात बेहद खराब हो गए हैं।  अफगानिस्तान के मौजूदा हालात पर केंद्र सरकार ने अपनी रणनीति साफ करने के लिए आज एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है। केंद्र सरकार की ओर से युद्ध से तबाह अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता में आने के बाद वहां की स्थिति पर चर्चा के लिए बुलाई गई ये सर्वदलीय बैठक अभी चल रही है। यह अहम बैठक पीएम मोदी की अध्यक्षता में हो रही है। 

विदेश मंत्री डाक्टर एस जयशंकर अफगानिस्तान की वर्तमान स्थिति के बारे में सर्वदलीय पैनल को जानकारी दे रहे हैं। इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर सभी राजनीतिक दलों के फ्लोर लीडर्स को अफगानिस्तान के हालात की जानकारी दे रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने विदेश मंत्रालय (MEA) से अफगानिस्तान के हालिया घटनाक्रम पर सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को जानकारी देने को कहा था।

अफगानिस्तान में भारत के राजदूत रुद्रेंद्र टंडन और भारत के विदेश सचिव हर्ष श्रृंगला भी अफगानिस्तान में मौजूदा हालात पर हो रही इस सर्वदलीय बैठक में हिस्सा ले रहे हैं। इस बैठक में सरकार अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए सरकार की ओर से किए गए प्रयासों की जानकारी विपक्षी दलों को दी जाएगी। इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर सभी दलों के नेता सदन को अफगानिस्तान के ताजा हालात और उसके मद्देनजर भारत के रुख के बारे में जानकारी देंगे। इसके अलावा अफगानिस्तान में तालिबान के आने के बाद भारत सरकार क्या कूटनीतिक कदम उठा रही है, इस पर भी चर्चा होने की संभावना है।