Coronavirus को लेकर केंद्र सरकार ने लिया बड़ा फैसला, भेजा संदेश, त्यौहारी सीजन में Lockdown लगाने में नहीं करें संकोच
ऐसे में अब केंद्र सरकार ने कोरोना संक्रमण के और तेजी से फैलाव होने को रोकने और उससे बचाव के लिये एहतियातन तौर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर आगाह भी किया है
देश में कोरोना की दूसरी लहर अभी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुई है। हालांकि मामलों में कुछ कमी जरूर रिकॉर्ड की गई है। लेकिन कई राज्यों में कोरोना एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगा है जिस पर केंद्र सरकार पूरी तरह से नजर बनाए हुये है। ऐसे में अब केंद्र सरकार ने कोरोना संक्रमण के और तेजी से फैलाव होने को रोकने और उससे बचाव के लिये एहतियातन तौर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर आगाह भी किया है।
केंद्र ने खासकर आने वाले त्यौहारों पर पूरी तरह से अलर्ट रहने के निर्देश दिये हैं। साथ ही राज्यों को यह भी निर्देश दिया है कि वह इन त्यौहार कोविड-19 (Covid-19) प्रोटोकॉल उचित व्यवहार का पालन कराने को त्यौहारी सीजन में प्रतिबंध भी लगा सकते हैं। यह त्यौहार कोरोना स्प्रेडर की भूमिका में देख जा रहे हैं। बताते चलें कि केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर आज गुरूवार को जारी किये गये ताजा आंकड़ों के मुताबिक देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित नये मरीजों की संख्या 43,982 रिकॉर्ड की गई है और 533 लोगों की जान भी चली गई। इसके साथ ही 41,726 लोग डिस्चार्ज हुए।
आंकड़ों के अनुसार देश में फिलहाल 4,11,076 एक्टिव केस हैं। जबकि 3,09,74, 748 लोग डिस्चार्ज और 4,26,290 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में बीते 24 घंटे में 723 एक्टिव केस बढ़े. नए मामले पाए जाने के बाद देश में कोरोना के कुल पुष्ट मामलों की संख्या 3,18,12,114 हो गई है. देश में अब तक कोविड-19 वैक्सीन की 48,93,42,295 करोड़ से अधिक डोज दी जा चुकी हैं।