भोजपुरी फिल्मों में अश्लीलता के खिलाफ रवि किशन ने किया बड़ा ऐलान, बनेगा सेंसर बोर्ड
रवि किशन ने बताया कि भोजपुरी गानों में अश्लीलता को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है
भोजपुरी सिने स्टार और गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन मंगलवार को उत्तर प्रदेश के अयोध्या पहुंचे। इस दौरान मीडिया से बातचीत में रवि किशन ने भोजपुरी फिल्मों और गानों को लेकर अहम बयान दिया। रवि किशन ने बताया कि भोजपुरी गानों में अश्लीलता को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। यही नहीं इस मुद्दे को वह सदन में भी उठाएंगे।
रवि किशन ने कहा कि भोजपुरी फिल्मों के लिए भी सेंसर बोर्ड बनेगा। जो भी अश्लील गाने लिखेगा, जो अश्लील गाने गाएगा, उस पर कानूनी कार्रवाई होगी। अश्लील एल्बम बनाने वालों पर भी कार्रवाई होगी। रवि किशन ने कहा कि सदन शुरू होते ही अगला प्रहार अश्लील गाने लिखने वालों व गाने वालों पर करेंगे। बता दें रवि किशन अयोध्या में चल रही रामलीला में भरत का किरदार अदा कर रहे हैं। इसे लेकर उन्होंने ट्वीट भी किया है।
आज रामलीला #अयोध्या मैं भरत जी की भूमिका मैं #dd1 से live प्रसारण शाम ७ बजे से ...जय श्री राम pic.twitter.com/RV5hqmf0zr
— Ravi Kishan (@ravikishann) October 20, 2020