चारा घोटाला : लालू यादव से जुड़े मामले की रोजाना हो सकती है सुनवाई, RJD चीफ समेत 108 हैं आरोपी
मौजूदा समय में प्रत्येक सप्ताह में तीन दिन मामले की सुनवाई हो रही है
बहुचर्चित चारा घोटाले को लेकर बड़ी खबर है. चारा घोटाले से जुड़े डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में CBI की विशेष अदालत रोजना सुनवाई कर सकती है। मामले की सुनवाई कर हरे विशेष जज एसके शशि ने अगले सप्ताह से रोजाना सुनवाई के संकेत दिए हैं। मौजूदा समय में प्रत्येक सप्ताह में तीन दिन मामले की सुनवाई हो रही है।डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये की अवैध निकासी मामले में RJD प्रमुख लालू यादव 108 आरोपियों में से एक हैं। ऐसे में इस मामले की रोजाना सुनवाई होती है तो लालू यादव के भाग्य का फैसला भी जल्द हो जाएगा।
अदालत ने डोरंडा कोषागार मामले में जारी बहस को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है. अब तक 23 आरोपियों की बहस पूरी कर ली गई है। गुरुवार को मामले के 10 अन्य अरोपियों की ओर से कोर्ट में दलीलें पेश की जाएंगी। इसके बाद मामले में आरोपी नौकरशाहों/लोक सेवकों की ओर से बहस शुरू की जाएगी। इनकी सुनवाई पूरी होने के बाद लालू यादव समेत अन्य राजनीतिक आरोपियों की ओर से कोर्ट में बहस शुरू की जाएगी। बहस की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद मामले में फैसला सुनाया जाएगा।