IPL से पहले कोरोना:CSK के 12 स्टाफ मेंबर्स और एक भारतीय खिलाड़ी को कोरोना

आईपीएल में कोरोना का कहर, Chennai Super Kings का क्वारैंटाइन पीरियड 7 दिन बढ़ाया, सभी फ्रैंचाइजी टीमों में हड़कंप

IPL से पहले कोरोना:CSK के  12 स्टाफ मेंबर्स और एक भारतीय खिलाड़ी को कोरोना

आईपीएल को एक बार फिर Corona ने अपनी चपेट में ले लिया है। फ्रेंचाइजी टीम Chennai Super Kings के एक खिलाड़ी और 12 स्टाफ मेंबर्स Corona से संक्रमित हो गए हैं। अभी तक खिलाड़ी के नाम का खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन इस घटना के सामने आने के बाद सभी टीमों में हड़कंप मच गया है। और आनन-फानन में Chennai Super Kings टीम का क्वारंटाइन पीरियड 7 दिन के लिए और बढ़ा दिया गया है।

चेन्नई की टीम को शुक्रवार से ही प्रैक्टिस शुरू करनी थी। इसी दौरान टीम का एक खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के 12 लोग पॉजिटिव आ गए।

Chennai Super Kings के जिस खिलाड़ी को Corona हुआ है, वह तेज गेंदबाज बताया जा रहा है। इसके अलावा स्टाफ के जो सदस्य कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं उनमें सीएसके टीम मैनेजमेंट के सीनियर ऑफिशियल और उनकी पत्नी के अलावा सोशल मीडिया टीम से जुड़े दो मेंबर्स भी शामिल हैं।

यूएई पहुंचने से पहले आईपीएल में हिस्सा ले रहे भारतीय खिलाड़ियों और स्टाफ का 5 बार कोरोना टेस्ट हुआ था। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही ये लोग यूएई पहुंचे थे। विदेशी खिलाड़ियों को भी यूएई में आने से पहले 14 दिन क्वारैंटाइन किया गया था। साथ ही दो निगेटिव रिपोर्ट के बाद ही वे यूएई के लिए रवाना हुए थे।

IPL के शिड्यूल का अभी भी इंतजार

टीमों को उम्मीद थी कि 20 अगस्त तक आईपीएल का शेड्यूल जारी हो जाएगा। लेकिन, यूएई में बढ़ रहे Corona के मामलों को देखते हुए बीसीसीआई ने अब तक शेड्यूल नहीं जारी किया है। यूएई में अभी तक 68 हजार से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। वहीं 378 लोगों की जान भी जा चुकी है। इसके बाद से ही वहां की सरकार ने कोरोना प्रोटोकॉल के तहत बाहर से आ रहे यात्रियों की कड़ाई से जांच शुरू कर दी है।