CSK vs SRH: हैदराबाद के सामने चेन्नई के धुरंधर किंग्स की निकली हवा, हैदराबाद ने चेन्नई को 7 रनों से हराया

Sunrisers Hyderabad की टीम 11वें ओवर में महज 69 रनों पर 4 विकेट गंवाकर संकट में थी।हैदराबाद की शुरुआत धीमी रही लेकिन प्रियं गर्ग ने अपनी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 51 रन बनायेI

CSK vs SRH: हैदराबाद  के सामने चेन्नई के धुरंधर किंग्स की निकली हवा, हैदराबाद  ने चेन्नई को 7 रनों से हराया

IPL-13 के 14वे मैच में बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने चेन्नई के सामने 164 रनों का स्कोर खड़ा कियाI हैदराबाद की तरफ से आज Priyam Garg (51), Abhishek Sharma (31), Warner(28), Manish Pandey(29) रनों की पारी खेलकर टीम को 164 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुचायाI एक समय Sunrisers Hyderabad की टीम 11वें ओवर में महज 69 रनों पर 4 विकेट गंवाकर संकट में थी।हैदराबाद की शुरुआत धीमी रही लेकिन Priyam गर्ग ने अपनी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 51 रन बनायेI


165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम 157 रन ही बना सकी जिसके चलते टीम को हार का सामना करना पड़ाI शेन वॉटसन और अंबाती रायडू मैच में कुछ खास नहीं कर सके। वॉटसन की खराब फॉर्म इस मैच में जारी रही। वे सिर्फ एक रन ही बना सके। वॉटसन को भुवनेश्वर कुमार ने आउट किया। इसके बाद रायडू (8) को टी नटराजन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। फाफ डु प्लेसिस अनलकी रहे और 22 रन बनाकर रनआउट हुए। चेन्नई ने शुरुआती 10 ओवर में सीजन का सबसे कम स्कोर बनाया। चेन्नई ने 10 ओवर में 4 विकेट पर 44 रन बनाए। इससे पहले भी चेन्नई ने इसी मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 10 ओवर में 3 विकेट पर 47 रन बनाए थे। वहीं, दिल्ली ने दुबई में ही किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 3 विकेट पर 49 रन बनाए थे।


अंतिम ओवर्स में पहले रविंद्र जडेजा के शानदार अर्द्धशतक और कप्तान धोनी के नाबाद 47 रनों की मदद से चेन्नई लक्ष्य के नजदीक तक पहुंच गया लेकिन जीत नसीब नहीं हुई। चेन्नई की टीम निर्धारित 20 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 157 रन ही बना सके। हैदराबाद की टीम शुरुआत से ही चेन्नई पर हावी रही उसने चेन्नई को खुलकर खेलने का मोका नही दिया, चेन्नई का स्कोर कार्ड  10 ओवर तक बेहद खराब थाI वही हैदराबाद ने आज अपनी सदी हुई गेंदबाजी के दम पर चेन्नई को हरा दिया