CSK vs RCB: चेन्नई के किंग्स ने RCB को 8 विकेट से दी करारी शिकश्त
दुबई की धीमी हो चली पिच पर बल्लेबाजों को बल्लेबाजी करने में खासी परेशानी आई
IPL 13 के 44वे मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, बल्लेबाजी कर्णवे उतरी RCB टीम की शुरूआत अच्छी रही, दुबई की धीमी हो चली पिच पर बल्लेबाजों को बल्लेबाजी करने में खासी परेशानी आई। आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने RCB के लिए सर्वाधिक 50 रनों की पारी खेली। जबकि एबी डीविलियर्स ने 36 गेंदों पर 39 रन बनाए। आज के मैच में चेन्नई के गेंदबाजों को विकेट भले ही कम मिले लेकिन उन्होंने RCB के बल्लेबाजों को बांधे रखा। पूरे 20 ओवर तक RCB के बल्लेबाजा खुलकर बल्लेबाजी करने के लिए तरसते ही रहे। चेन्नई के लिए सैम करन ने 3 ओवर्स में 19 रन देकर आरसीबी के 3 बल्लेबाजों को आउट किया। इसके अलावा दीपक चाहर ने 2 विकेट झटके। RCB की टीम ने 20 ओवर में 145 रनों का स्कोर खड़ा कियाI
146 रनों के लक्ष्य का पीछा करनेउतरी चेन्नई टीम की शुरुआत अच्छी रही, Chennai के लिए रूतुराज गायकवाड़ ने 65 रनों की शानदार पारी खेली। पहले विकेट के लिए गायकवाड़ ने फाफ डूप्लेसिस के साथ 46 रनों की और फिर दूसरे विकेट के लिए अंबाती रायडू के साथ 67 रनों की साझेदारी की। गायकवाड़ 65 रनों पर और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 19 रन बनाकर नाबाद रहे। चेन्नई के किंग्स ने18.4 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया चेन्नई की टीम प्ले ऑफ की दहलीज पर है, और आज उसने RCB का भी वही हल कर दियाI