CSK VS DC: CSK पर भारी पड़ी दिल्ली, CSK के किंग्स को 44 रनों से हराया, पृथ्वी शॉ ने जड़ा अर्द्धशतक
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 131 रन ही बना पाई.क्रीज पर अंत तक टिके रहे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
चेन्नई सुपर किंग्स को अपने तीसरे आईपीएल मुकाबले में दिल्ली के सामने हार का सामना करना पड़ा.delhi ने csk 44 रनों से करारी शिकस्त दी. टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए. 176 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 131 रन ही बना पाई.क्रीज पर अंत तक टिके रहे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
चेन्नई का टूर्नामेंट में यह तीसरा मुकाबला था जबकि दिल्ली का यह दूसरा मैच था। चेन्नई सुपर किंग्स की यह लगातार दूसरी हार है। चेन्नई ने ओपनिंग मैच में मुंबई को मात दी थी। इसके बाद वह राजस्थान और दिल्ली दोनों से हार गई है। 175 रनों का पीछा करने उतरी धोनी ब्रिगेड के शुरुआती विकेट काफी जल्दी गिरे. जिसके चलते टीम को अच्छी साझेदारी और शुरुआत नहीं मिल पाई. फाफ डुप्लेसिस और केदार जाधव ने जरूर थोड़ी देर रन बटोरे, लेकिन आखिरकार टीम को बड़ी हार का सामना करना पड़ा.
दिल्ली की यह दो मैचों में दूसरी जीत है। दिल्ली ने पहले 175 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया। बाद में दिल्ली के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और CSK के बल्लेबाजों को हाथ नहीं खोलने दिए। नियमित अंतराल पर चेन्नई के विकेट गिरते रहे। चेन्नई की तरफ से सिर्फ फाफ डूप्लेसिस (43) ही दिल्ली के गेंदबाजों के खिलाफ मजबूती से टिके रहे। लेकिन उनके आउट होते ही चेन्नई की जीत की संभावना भी धुंधला गई।
दिल्ली की तरफ सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने सर्वाधिक 64 रन बनाए। वहीं, शिखर धवन ने 35, ऋषभ पंत ने नाबाद 37, श्रेयस अय्यर ने 26 और मार्कस स्टोयनिस ने नाबाद 5 रन बनाए। चेन्नई के लिए पीयूष चावला ने 33 रन देकर दो और सैम कुर्रन ने 27 रन देकर एक विकेट लिया। दीपक चाहर ने 38, जोश हेजलवुड ने 28 और रविंद्र जडेजा ने 44 रन दिए। शानदार पारी खेलने के लिए पृथ्वी शॉ को 'मैन ऑफ द मैच' दिया गया।
Delhi Capitals की शानदार गेंदबाजी
DC के लिए गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। CSK की बैटिंग लाइनअप को देखते हुए 176 रनों का लक्ष्य आसान माना जा रहा था। लेकिन पहली गेंद से ही दिल्ली के गेंदबाजों ने मैच को अपनी पकड़ में रखा। सीधी लाइन लेंग्थ पर गेंदबाजी के कारण चेन्नई के बल्लेबाज रन बनाने के लिए जूझते ही नजर आए। आर अश्विन की जगह टीम में आए अमित मिश्रा ने 4 ओवर्स में महज 23 रन दिए। इसी तरह अक्षर पटेल ने 4 ओवर में महज 18 रन दिए और एक विकेट अपने नाम किया। एनरिच नोरजे और रबाडा ने भी पहले स्पैल में काफी किफायती गेंदबाजी की।
CSK के ओपनर सस्ते में पवेलियन लौटे
CSK के ओपनर एक बार फिर अपनी टीम को कुछ खास शुरुआत नहीं दिला सके। शेन वॉटसन 14 रन बनाकर अक्षर पटेल की बॉल पर शिमरॉन हेटमायर को कैच दे बैठे। इसके बाद मुरली विजय भी एनरिच नोर्त्जे की बॉल पर आउट हुए। विजय ने 10 रन बनाए। इसके बाद क्रीज पर उतरे रुतूराज गायकवाड़ भी एक बार फिर नाकाम रहे। गायकवाड़ 10 गेंदों पर महज 5 रन बनाकर रन आउट हो गए। चेन्नई की रन गति खासी धीमी रही। पहले 10 ओवर्स में CSK 3 विकेट के नुकसान पर महज 47 रन ही बना सका।