CSK vs DC IPL 2020: गब्बर शिखर धवन और धोनी पर रहेगी सबकी नजर, CSK vs DC संभावित प्लेइंग 11
चेन्नई का टूर्नामेंट में यह तीसरा मैच है। उसने पहला मैच जीता था, लेकिन दूसरे में उसे हार झेलनी पड़ी थी। वहीं, दिल्ली का यह दूसरा मैच है।
चेन्नई सुपर किंग्स शुक्रवार को अपने तीसरे आईपीएल मुकाबले में दिल्ली की टीम के खिलाफ खेलेगी. चेन्नई का टूर्नामेंट में यह तीसरा मैच है। उसने पहला मैच जीता था, लेकिन दूसरे में उसे हार झेलनी पड़ी थी। वहीं, दिल्ली का यह दूसरा मैच है। उसने पहले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को सुपर ओवर में हराया था।
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सदमे की हार का श्रेय 20 वें ओवर में उनके स्पिनरों के साथ खराब प्रदर्शन को दिया जा सकता है। धोनी सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे, सैम क्यूरन, जाधव और रुतुराज गायकवाड़ की पसंद को आगे बढ़ाते हुए, लेकिन बहुत कम समय में फाफ डु प्लेसिस का साथ छोड़ने के कारण बुरी तरह से हार गए। हालाँकि, दुबई के एक बड़े मैदान पर, एमएस धोनी स्ट्राइक को बेहतर तरीके से घुमा सकते हैं और उन अतिरिक्त सबालो का जबाब दे सकते हैं।
महेंद्र सिंह धोनी- पीयूष चावला की जगह इमरान ताहिर को चेन्नई की आखिरी एकादश में शामिल कर सकते हैं। चोट से परेशान अंबाती रायुडू भी नहीं खेलेंगे। पिछले मैच में शून्य पर आउट होने वाले ऋतुराज गायकवाड़ को धोनी एक मौका और दे सकते हैं। वही दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो श्रेयस अय्यर पिछले मैच में सिर्फ एक ओवर फेंकने वाले रविचंद्रन अश्विन की जगह अमित मिश्रा को दिल्ली की प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकते हैं। अश्विन चोटिल हो गए थे। उन्हें आराम दिया जा सकता है।
चेन्नई सुपरकिंग्स संभावित प्लेइंग 11
चेन्नई सुपरकिंग्स: शेन वॉटसन, मुरली विजय, फाफ डुप्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), सैम करन, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, पीयूष चावला, दीपक चाहर, लुंगी एंगिडी।
दिल्ली कैपिटल्स संभावित प्लेइंग 11
दिल्ली कैपिटल्स: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, शिमरॉन हेटमायर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, कगिसो रबाडा, एनरिच नोर्त्जे, मोहित शर्मा।