CNG Price in Pune: पुणे में सीएनजी के दाम में 2.20 रुपये प्रति किलो का इजाफा, फिर लगा महंगाई का झटका  

अब पुणे में सीएनजी का रेट 77.20 रुपये प्रति किलो हो गया है

CNG Price in Pune: पुणे में सीएनजी के दाम में 2.20 रुपये प्रति किलो का इजाफा, फिर लगा महंगाई का झटका   

महाराष्ट्र के पुणे शहर में आज एक बार फिर लोगों का महंगाई का झटका लगा है यहां आज सीएनजी (compressed natural gas) के दाम में बड़ा इजाफा दर्ज किया गया है। पुणे में सीएनजी के दाम लगातार चौथी बार बढ़ाये गए हैं। सीएनजी के दाम में आज 2.20 रुपये प्रति किलो का इजाफा किया गया है। अब पुणे में सीएनजी का रेट 77.20 रुपये प्रति किलो हो गया है। ये बढ़े हुए दाम आज से ही लागू कर दिए गए हैं। बता दें कि इससे पहले 6 अप्रैल, 13 अप्रैल और 18 अप्रैल को यहां सीएनजी के दाम बढ़ाये गए थे।

अप्रैल के महीने में राज्य सरकार ने नैचुरल गैस पर वैट 13 फीसदी से घटाकर 3 फीसदी कर दिया था, जिसके परिणामस्वरूप सीएनजी की कीमत 1 अप्रैल से घटकर 62 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई थी, हालांकि, इसके बाद लगातार चार बार कीमतों में इजाफा हो चुका है।

लगातार बढ़ रहे दामों को लेकर कहा जा रहा है कि ग्‍लोबल मार्किट में एडिक्टिव गैस के रेट बढ़ रहे हैं। इसका इस्‍तेमाल सीएनजी बनाने में किया जाता है। लिहाजा सीएनजी के दाम भी बढ़ रहे हैं।

पहले भारत में कतर, मस्कट और अन्य अरब देशों से 20 डॉलर प्रति सिलेंडर की दर से सीएनजी खरीदी जाती थी। लेकिन रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद इनकी कीमतों पर दबाव पड़ रहा है और ये लगातार बढ़ रहे हैं। इसकी वजह ये बतायी जा रही है कि कई यूरोपीय देशों ने अब अरब देशों से 40 डॉलर प्रति सिलेंडर की दर से गैस लेना शुरू कर दिया है, जो 20 डॉलर से दोगुना है। ऐसे में भारतीय डीलर्स के लिए ये बहुत महंगा पड़ रहा है जिसकी वजह से सीएनजी के दामों में बहुत ज्‍यादा इजाफा हो रहा है। ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि आने वाले दिनों में सीएनजी 80 रुपये प्रति किलो से भी अधिक पहुंच जाएगी।