सीएम योगी ने यूपी पुलिस को दिया आदेश, किसानों को कहें राम राम और अपराधियों का राम नाम सत्य
किसान आंदोलन पर राजनीति करने वाले विपक्षी दलों पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक बार फिर जमकर बरसे। मेरठ में एक रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने किसानों के मुद्दे पर अपनी राय रखी।
किसान आंदोलन पर राजनीति करने वाले विपक्षी दलों पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक बार फिर जमकर बरसे। मेरठ में एक रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने किसानों के मुद्दे पर अपनी राय रखी।
उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि जो भारत की तरक्की नहीं चाहते, वो लोग षड्यंत्र कर रहे हैं। सीएम योगी ने भी आरोप लगाया कि कुछ लोग किसानों को भ्रम में डाल रहे हैं। इन सबके बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में सीएम योगी कहते है कि, मैं आपको इस अवसर पर आश्वत करता हूं कि पश्चिम उत्तर प्रदेश के विकास में किसी भी तरह की कोतही नहीं दी जाएगी। किसानों के साथ अन्याय नहीं होगा। हमने पुलिस प्रशासन से साफ कहा कि जब किसानों से मिलें तो हमारा संबोधन राम-राम होना चाहिए।
हमारे यहां का किसान भाई जब मिलता है तो वह संबोधन में राम-राम बोलता है, तो राम शब्द का प्रयोग दो बार जरूर होना चाहिए। जब हम किसान भाइयों से मिले तो राम-राम होना चाहिए। लेकिन जब सुरक्षा के साथ सेंध लगाने वाला कोई भी ऐसा दुराचारी, अपराधी बहन-बेटियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करे तो उसकी राम नाम सत्य की यात्रा भी निकालनी चाहिए।
रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि, प्रधानमंत्री जी ने ‘किसान सम्मान निधि योजना’ का शुभारंभ किया। विपक्ष कहता था कि चुनावी शिगूफा है, लोग कहते थे कि कोरोना कालखण्ड में यह रुक जाएगी। प्रधानमंत्री जी ने कहा कि मंत्री, सांसद, विधायक का वेतन रुकेगा लेकिन किसान की किसान सम्मान निधि नहीं रुकेगी।