सीएम योगी ने प्रदेश की पुलिस को दिया राहत, जल्द होंगे पुलिस विभाग में 900 जवानों के प्रमोशन

सीएम ने पीएसी जवानों को तत्काल प्रमोशन (Promotion) देने के आदेश दिए हैं

सीएम योगी ने प्रदेश की पुलिस को दिया राहत, जल्द होंगे पुलिस विभाग में 900 जवानों के प्रमोशन

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस विभाग को लेकर बड़ा फैसला किया है। प्रदेश सरकार ने पीएसी जवानों को प्रमोशन न देने के निर्णय को लेकर नाराजगी जताई है। सीएम ने पीएसी जवानों को तत्काल प्रमोशन (Promotion) देने के आदेश दिए हैं। 

साथ ही शासन को जानकारी दिए बगैर निर्णय करने वाले अफसर के खिलाफ जांच के आदेश भी दिए हैं। सीएम योगी ने कहा कि पुलिस के जवानों का मनोबल गिराने वाला कोई निर्णय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस खबर को सुनते ही पुलिस महकमे में खुशी की लहर है।


जानकारी के मुताबिक करीब 900 पुलिसकर्मियों को जिला पुलिस से वापस पीएसी में भेजा गया है। इससे आर्म्ड पुलिस से सिविल पुलिस में गए सिपाहियों का डिमोशन हो गया। इसमें हेड कांस्टेबल, 6 सब इंस्पेक्टर को कॉन्स्टेबल बनाया दिया गया।बीते 20 सालों में ये सभी पीएसी से सिविल पुलिस में गए थे। पीएसी में कॉन्स्टेबल के पद से ये सभी सिविल पुलिस में गए थे।सिविल पुलिस में प्रमोशन पाकर ये हेडकॉन्स्टेबल, सब इंस्पेक्टर बन गए थे। हालांकि मामले में एडीजी स्थापना ने दावा किया था कि किसी भी कर्मचारी का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा।