प्रदेश को मिले 31,277 सहायक अध्यापक, CM योगी ने बांटे नियुक्ति पत्र

प्रदेश की योगी सरकार ने नवरात्र के पहले बड़ा तोहफा देते हुए प्रदेश के 31277 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित किये हैं। CM योगी ने अपने आवास 5 कलिदास मार्ग नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया

प्रदेश को मिले 31,277 सहायक अध्यापक, CM योगी ने बांटे नियुक्ति पत्र

प्रदेश की योगी सरकार ने नवरात्र के पहले बड़ा तोहफा देते हुए प्रदेश के 31277 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित किये हैं। CM योगी ने अपने आवास 5 कलिदास मार्ग नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस दौरान उन्होंने 5 अभ्यार्थियों को अपने हाथ से नियुक्ति पत्र दिए। सीएम योगी ने इसके बाद वर्चुअली 68 जिलों में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

इस दौरान CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘प्रथम चरण में 31,277 अभ्यार्थियों को सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति-पत्र दिया जा रहा है। मुझे प्रसन्नता है कि हमने 69,000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाया है। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि मेहनत का फल हमेशा मिलता है। मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता है। अब सही रास्ते से आगे का जीवन स्वर्णिम होगा। अब आप लोग मेहनत से पढ़ाएंगे।’

बेसिक शिक्षा में होगा बड़ा परिवर्तन – CM योगी

CM योगी ने इस दौरान पिछली सरकार पर हमला करते कहा कि पिछली सरकार की गलती पर कोर्ट ने रोक लगाई है। हम आपको पिछले साल ही नियुक्ति पत्र देना चाहते थे लेकिन मामला कोर्ट में होने की वजह से ऐसा नहीं हो सका। अब आपकी नियुक्ति पर कोई सवाल खड़े नहीं होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘आपका प्रयास प्रदेश में शिक्षा की नींव को बेहद मजबूती देने का होना चाहिए। आप सभी लोग सरकार की तरफ से मिले इस मौके का पूरा लाभ लेकर महकमे को नई ऊंचाईं दें। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आप जैसे युवाओं के हाथ में बागडोर मिलने से बेसिक शिक्षा में बड़ा परिवर्तन होगा, ऐसा मुझे तथा सरकार को भरोसा है। उन्होंने कहा कि नियुक्ति पत्र तैयार करने में आरक्षण के सभी नियमों का पालन हुआ है।’

आपको बता दें कि सीएम योगी के आदेश के बाद 17 सितम्बर को बेसिक शिक्षा परिषद् ने 69000 शिक्षकों की भर्ती से सम्बंधित नोटिफिकेशन जारी किया था। बेसिक शिक्षा विभाग ने दो दिन 14, 15 अक्टूबर को इसके लिए काउन्सलिंग की तिथि नियत की थी। ज्यादातर जिलों में पहले ही दिन ही बड़ी संख्या में अंतिम सूची के अभ्यर्थी ने काउन्सलिंग करा ली, वहीँ शेष बचे अद्भ्यार्थियों ने दूसरे दिन काउंसिलिंग कराई। जिसके बाद आज 16 अक्टूबर को प्रदेश सरकार ने इन्हें नियुक्तिपत्र देकर सहायक अध्यापक पद पर नियुक्त कर लिया।