किसानों के हित में सीएम योगी का बड़ा फैसला, अब पराली के बदले मिलेगा पैसा
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार ने किसानों के हित में एक बड़ा फैसला लिया है। अब यूपी में किसानों को पराली अवशेषों के एवज में रुपए मिलेंगे
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार ने किसानों के हित में एक बड़ा फैसला लिया है। अब यूपी में किसानों को पराली अवशेषों के एवज में रुपए मिलेंगे। दूसरी ओर, पराली जलाने की दिक्कत से निजात मिलेगी और पर्यावरण संरक्षण भी हो सकेगा। बहराईच में राज्य का पहला कृषि अवशेष से बायोकोल उत्पादन के संयंत्र का ट्रायल पूरा हो चुका है और जल्द ही इसकी शुरूआत होने वाली है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने किसानों की आमदनी में वृद्धि और लागत में कमी लाने के निर्देश कृषि विभाग को दिए थे। उनकी ही पहल पर राज्य में बहराईच के रिसिया में कृषि अपशिष्टों से बायोकोल उत्पादन ईकाई की स्थापना कर दी गई है। इसके लिए क्षेत्र के हजारों कृषकों से कृषि अपशिष्टों धान का पुआल, मक्के का डंठल, गन्ने की पत्ती आदि 15 सौ से लेकर दो हजार तक प्रति टन के हिसाब से खरीदी जा रही है। एग्रो वेस्ट से निर्मित फ्यूल ब्रिकेट पैलट का संयत्र में ट्रायल संपन्न हो चुका है।