सीएम योगी ने दिखाई दरियादिली, ब्लड कैंसर से जूझ रहे IIT शोध छात्र को 10 लाख की मदद
आर्थिक सहायता के साथ ही पीजीआई को बेहतर इलाज के निर्देश भी दिए हैं
आईआईटी के शोध छात्र को ब्लड कैंसर के इलाज के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 10 लाख रुपए की मदद की है। सीएम ने लखीमपुर के निवासी छात्र आशीष दीक्षित के परिवार से खुद संपर्क किया। आर्थिक सहायता के साथ ही पीजीआई को बेहतर इलाज के निर्देश भी दिए हैं।
आईआईटी रुड़की में पढ़ने वाले आशीष कुमार दीक्षित को ब्लड कैंसर की बीमारी है। लखनऊ पीजीआई में शोध छात्र का इलाज चल रहा है, जहां उसके प्लेटलेट्स में तेजी से गिरावट हो रही थी। इस बात की जानकारी होते ही सीएम योगी ने नियमों में छूट देते हुए खुद से 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की।
सोशल मीडिया में चलता थै कैंपन
आशीष कुमार दीक्षित लखीमपुर के वनकर्मी अशोक कुमार दीक्षित का इकलौता बेटा है। बेहद मेधावी छात्र आशीष का पीजीआई में इलाज चल रहा है। आईआईटी रुड़की के शोध छात्र आशीष दीक्षित की मदद के लिए आईआईटी छात्रों ने सोशल मीडिया कैंपेन शुरू किया था।
पिता के सरकारी सेवा में होने और खुद को स्कॉलरशिप मिलने के चलते आशीष को सरकारी मदद मिलने में अड़चन थी। लेकिन सीएम योगी ने नियमों में ढील देते हुए मदद के आदेश दिए। सोशल मीडिया से मिली बीमारी की खबर पर सीएम योगी ने परिवार से खुद संपर्क कर 10 लाख की मदद की। साथ ही पीजीआई को बेहतर इलाज और हरसंभव मदद के आदेश भी दिए।