पिछले सात साल में दिल्ली में बिजली के दाम नहीं बढ़ने पर सीएम केजरीवाल ने कही ये बड़ी बात...

दिल्ली बिजली नियामक आयोग (डीईआरसी) ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए गुरुवार को बिजली की दरों की घोषणा की

 पिछले सात साल में दिल्ली में बिजली के दाम नहीं बढ़ने पर सीएम केजरीवाल ने कही ये बड़ी बात...

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले सात साल में बिजली के दाम नहीं बढ़ने पर गुरुवार को दिल्लीवासियों को बधाई दी। दिल्ली बिजली नियामक आयोग (डीईआरसी) ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए गुरुवार को बिजली की दरों की घोषणा की। इसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि बधाई दिल्ली। लगातार 7वें साल दिल्ली में बिजली के दाम में कोई बदलाव नहीं। एक तरफ जहां दूसरे राज्यों में बिजली के दाम आसमान छू रहे हैं, तो वहीं दिल्लीवासियों को ना केवल 24 घंटे सस्ती बिजली, बल्कि 200 यूनिट तक फ्री बिजली मिल रही है।

दिल्ली के ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी राष्ट्रीय राजधानी के निवासियों को बिजली की दरों में बढ़ोतरी नहीं होने पर बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि इस साल किसी भी श्रेणी की दरों में कोई वृद्धि नहीं हुई है. बधाई हो दिल्ली। इसके साथ ही उन्होंने बिजली के दरों में नहीं हुई वृद्धि को दिखाने के लिए विभिन्न श्रेणियों की दरों की सूची भी शेयर की है।