CM अशोक गहलोत-बीजेपी का असली चेहरा आया जनता के सामने, किया ‘हॉर्स ट्रेडिंग’ का वीडियो शेयर
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि अब बीजेपी का असली चेहरा जनता के सामने आ चुका है, लोकतंत्र को बचाए रखने के लिए समय पर जनता इन्हें सबक जरूर सिखाएगी
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बड़ा बयान अब बीजेपी का असली चेहरा जनता के सामने आ चुका है, गहलोत ने कहा बीजेपी ने हॉर्स ट्रेडिंग को चलन बना दिया है, उन्होंने कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामने वाले पूर्व विधायक सोमाभाई पटेल का एक स्टिंग ऑपरेशन शेयर करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि अब बीजेपी का असली चेहरा जनता के सामने आ चुका है, लोकतंत्र को बचाए रखने के लिए समय पर जनता इन्हें सबक जरूर सिखाएगी. इनकी उल्टी गिनती शुरू हो गयी है.
हम हमेशा कहते आए हैं कि सत्ता हथियाने के लिए बीजेपी हॉर्स ट्रेडिंग करती है और यह सबके सामने आ गया है कि किस प्रकार विधायकों की खरीद-फरोख्त की जाती है। बीजेपी ने इसे चलन बना लिया है। pic.twitter.com/c9MVvLNMHk
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 3, 2020
कांग्रेस विधायकों की खरीद फरोख्त को लेकर अशोक गहलोत ने बीजेपी पर निशाना साधा, साथ ही उन्होंने कहा कि इन्होंने लोकतांत्रिक मर्यादाओं के विपरीत गोवा, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, कर्नाटक, मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों में हॉर्स ट्रेडिंग की और पिछले दिनों राजस्थान में भी पुरजोर प्रयास किया लेकिन हमारे विधायकों ने इनके मंसूबों को सफल नहीं होने दिया. हम हमेशा कहते आये है कि सत्ता हथियाने के लिए बीजेपी हॉर्स ट्रेडिंग करती है. अब यह सबके सामने है की विधायकों की खरीद फरोख्त किस प्रकार की जाती हैI बीजेपी ने विधायकों की खरीद फरोख्त का चलन बना दिया हैI
दरअसल गुजरात में 8 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होना है. इससे पहले कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके विधायक का एक स्टिंग ऑपरेशन कांग्रेस ने जारी किया है. जिसमें पूर्व सांसद सोमा पटेल कांग्रेस के एक पार्षद को कहते नजर आ रहे हैं कि भाजपा ने लगभग 5 -5 करोड़ सभी को दिए हैं.