AK 47 से CISF जवान ने खुद को मारी गोली, 14 दिसम्बर को ही घर से लौटा था-21 फरवरी को होनी थी शादी

सीआईएसएफ की 9 वीं रिजर्व बटालियन में कार्यरत एक जवान ने खुद को एके-47 से गोली मार ली.

AK 47 से CISF जवान ने खुद को मारी गोली, 14 दिसम्बर को ही घर से लौटा था-21 फरवरी को होनी थी शादी

राजस्थान के भीलवाड़ा में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां सीआईएसएफ की 9 वीं रिजर्व बटालियन में कार्यरत एक जवान ने खुद को एके-47 से गोली मार ली.इसके बाद सीआईएसएफ बटालियन परिसर में हड़कंप मच गया. जवान को अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया.मिली जानकारी के अनुसार उक्त घटना मंगलवार सुबह करीब 5 बजे की बताई जा रही है। 


मिली जानकारी के अनुसार जवान बी . रंजित 14 दिसंबर को ही छुट्टी ख़त्म कर अपने घर से ड्यूटी पर लौटा था । जवान की 21 फरवरी को शादी होने वाली थी। मृतक जवान बी.रंजीत कुमार तमिलनाडु का रहने वाला था । पुलिस के अनुसार हनुमान नगर पुलिस थाना खेत्र में स्थित सीआइएसएफ की 9वीं बटालियन के कैंप में गेट नंबर-2 पर तैनात जवान बी.रंजीत कुमार ने सोमवार सुबह करीब 5 बजे खुद की सर्विस राइफल से गोली मार कर आत्महत्या कर ली।


फिलहाल सीआईएस जवान बी रंजीत कुमार की आत्महत्या का कारण सामने नहीं आ सका है. उनके पास से कोई सुसाइड नोट बरामद हुआ है या नहीं इसके बारे में अभी तक पुलिस ने कोई जानकारी नहीं दी है. फिलहाल रंजीत के शव को देवली अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है.