CDS बिपिन रावत ने दिया बड़ा बयान, भविष्य में अगर लड़ाई होती है तो हम दुश्मनों को स्वदेशी हथियारों से हराएंगे
पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान को भारतीय सेना ने भी हाथों हाथ लिया है। सेना के उपक्रमों को भी स्वदेशी पर निर्भर बनाया जा रहा है।
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने बड़ा बयान देते हुए कहा हैं कि यदि भविष्य में युद्ध की नौबत आती है तो हम स्वदेशी हथियारों से दुश्मन को हराएंगे। रावत डीआरडीओ के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा देश में प्राइवेट सेक्टर हथियार बनाने को लेकर काफी प्रेरित हैं। उन्हें आपके समर्थन की आवश्यकता है। मुझे लगता है कि भविष्य में युद्ध के मामले में, हम इसे स्वदेशी हथियारों के माध्यम से जीतेंगे।
जनरल रावत ने कहा कि भारत और नेपाल के रिश्ते विकसित होने में सदियां लगी हैं। उन्होंने कहा कि दोनों देशों में शांति और समृद्धि के लिए रिश्ते और मजबूत होना जरूरी है। वह नई दिल्ली में सेंटर फॉर लैंड वारफेयर स्टडीज और नेपाल इंस्टिट्यूट ऑफ इंटरनैशनल कोऑपरेशन ऐंड एंगेजमेंट के सालाना इवेंट को संबोधित कर रहे थे। वर्तमान समय में, नेपाल अपनी स्वतंत्र नीति के आधार पर चीन समेत अन्य देशों के लिए दरवाजे खोल रहा है। कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत अभियान का मंत्र देश को दिया। इसके जरिए स्वदेशी को बढ़ावा देने की बात कही। पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान को भारतीय सेना ने भी हाथों हाथ लिया है। सेना के उपक्रमों को भी स्वदेशी पर निर्भर बनाया जा रहा है।
अंतरराष्ट्रीय मामलों में नेपाल अपने मन की करने के लिए स्वतंत्र है लेकिन उसे सतर्क रना चाहिए और श्रीलंका और कुछ अन्य देशों के कुछ मामलों से सीखना चाहिए जिन्होंने क्षेत्र में अन्य देशों संग समझौते किए। रावत (Bipin Rawat) के बयान से पहले पिछले दो महीनों में उच्च स्तर के तीन नेपाल दौरे पर हो चुके हैं। भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे, विदेश सचिव हर्ष वर्धन श्रंगला और रिसर्च ऐंड एनालिसिस विंग चीफ सामंत कुमार गोयल नेपाल होकर आ चुके हैं। इसी महीने नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप कुमार ग्यावली को भारत आना है।