CBSE Board Exams 2021: शिक्षा मंत्री ने सीबीएसई की 10वीं और 12वीं परीक्षा की तारीखों का किया ऐलान, यहां पढ़ें डिटेल्स

केंद्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने सीबीएसई की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीख का ऐलान कर दिया है........

CBSE Board Exams 2021: शिक्षा मंत्री ने सीबीएसई की 10वीं और 12वीं परीक्षा की तारीखों का किया ऐलान, यहां पढ़ें डिटेल्स

केंद्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने सीबीएसई की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीख का ऐलान कर दिया है सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं चार मई से आरंभ होगी और 10 जून तक खत्म होगी। एक मार्च से प्रैक्टिकल होंगे। प्रैक्टिकल के बाद परीक्षाएं शुरू हो जाएगी। रिजल्ट 15 जुलाई तक घोषित होंगे। कोरोना वायरस के कारण इस साल परीक्षा का रिजल्ट 13 जुलाई को जारी किया गया था. जिसमें 88.78% स्टूडेंट्स पास हुए थे. इस साल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं की परीक्षा की मेरिट लिस्ट जारी नहीं की थी. 

परीक्षा तिथियों की घोषणा के साथ ही विद्यार्थियों ने राहत की सांस लेंगे जो एक लंबे समय से जानना चाह रहे थे कि उनके एग्जाम कब से शुरू होंगे ताकि उसी अनुसार वे अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे सकें। एजुकेशन मिनिस्टर ने ट्विटर के माध्यम से परीक्षा तिथियों की घोषणा की। इसके पहले भी वे कई  बार लाइव हो चुके हैं और हर बार उनसे क्लास दसवीं और बारहवीं की परीक्षा तिथि को लेकर घोषणा की उम्मीद की जा रही थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा करते हुए निशंक ने कहा, 'मैं विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देता हूं कि वह पूरी ताकत और मनोबल के साथ परीक्षा की तैयारी करें। सीबीएसई ने भी 30 फीसदी सिलेबस कम कर दिया है। आप सभी बिना किसी संकोच के एग्जाम दें।'


घोषणा के दौरान निशंक ने कहा कि हम आगामी सत्र की तैयारी में जुटे हुए हैं। ऑनलाइन क्लास और टीवी चैनलों से सभी बच्चों तक शिक्षा पहुंचा रहे हैं। कोरोना के समय छात्रों ने पूरे मनोबल के साथ परीक्षाएं दीं और हम सबने मिलकर साल बर्बाद होने से बचाया। चुनौती के समय विद्यार्थी और शिक्षक डटे हुए हैं। इससे पहले एजुकेशन मिनिस्टर ने एक लाइव सेशन किया लेकिन इसमें भी केवल इतना की साफ हुआ था कि साल 2021 की क्लास दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी महीने के पहले आयोजित नहीं हो सकती। इस सेशन के बाद ही स्टूडेंट्स द्वारा जोरों से मांग उठाई जा रही थी कि शिक्षा मंत्री साफ तौर पर तारीखों का ऐलान करें। आखिरकार उनकी मांग सुन ली गई और आज बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों को साफ कर दिया गया।