सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर CBI की जांच तेज, अब होगा मनोवैज्ञानिक शव परीक्षण'

सीबीआई सुशांत सिंह राजपूत की मनोवैज्ञानिक अटॉप्‍सी भी करने की तैयारी में है

सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर CBI की जांच तेज, अब होगा मनोवैज्ञानिक शव परीक्षण'

मुंबई. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत के मामले में  सीबीआई की जांच तेजी से आगे बढ़ती दिख रही है। सूत्रों के मुताबिक इसी क्रम में अब सीबीआई सुशांत सिंह राजपूत की मनोवैज्ञानिक अटॉप्‍सी भी करने की तैयारी में है। केंद्रीय जांच एजेंसी के सीएफएसएल (केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला) द्वारा किए जाने वाले इस विश्‍लेषण में राजपूत के जीवन के हर पहलू का विस्तृत अध्ययन शामिल होगा। इसमें सोशल मीडिया पर पोस्ट से लेकर वॉट्सएप चैट और परिवारों, दोस्तों और अन्य लोगों के साथ बातचीत भी होगी।

सीबीआई सुशांत सिंह राजपूत के मिजाज, व्यवहार के पैटर्न और यहां तक ​​कि व्यक्तिगत पहचान के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए भी जांच करेगी। दरअसल सीबीआई सुशांत की मनोवैज्ञानिक स्थिति की तस्‍वीर बनाना चाहती है, जिससे उनकी मौत के कारणों तक पहुंचा जा सके। यह केवल तीसरी बार होगा कि इस तरह की एक जटिल जांच शैली को आजमाया जाएगा। 

बता दें कि इसके पहले सुनंदा पुष्कर केस और दिल्ली में बुराड़ी में हुई 11 आत्महत्याओं के मामले में दिल्ली पुलिस सभी मृतकों की साइकोलॉजिकल ऑटोप्सी करक चुकी है।