सुशांत सिह के मामले में CBI की लगी आखिरी मुहर, खुलासा करते हुए अब खत्म करेगी जांच
अब सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इवेस्टिगेशन (CBI) जल्द ही इस पूरे मामले की जांच खत्म कर अपनी क्लोजर रिपोर्ट पेश कर सकती है
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले को 5 महीने बीत चुके है। सीबीआई की जांच के बाद इस मामले को सुसाइड का मामला बता दिया गया। अब सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इवेस्टिगेशन (CBI) जल्द ही इस पूरे मामले की जांच खत्म कर अपनी क्लोजर रिपोर्ट पेश कर सकती है। जानकारी के अनुसार सीबीआई ने सुशांत की मौत में किसी भी तरह की गड़बड़ी से इंकार किया है।
जी न्यूज ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि इस मामले की जांच कर रही स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (SIT) ने अपनी जांच पूरी कर ली है और वह कुछ ही दिनों में बिहार कोर्ट में अपनी फाइनल रिपोर्ट पेश करने वाली है। टाइम्स ऑफ इंडिया की इस रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से लिखा गया है, 'सीबीआई को इस मामले में किसी भी तरह की गड़बड़ी का संदेह नहीं है, वह अपनी क्लोजर रिपोर्ट बिहार कोर्ट के सामने जल्द ही पेश करेगी।'
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही ऑल इंडिया मेडिकल साइंसेस (AIIMS) के फोरंसिक मेडिकल बोर्ड ने सुशांत की ऑटोस्पी रिपोर्ट भी इंवेस्टिगेशन एजेंसी को सौंपी थी, जिसमें भी सुशांत की मौत में मर्डर की थ्योरी को पूरी तरह नकारा गया था।