CBI ने 1 करोड़ की रिश्वत लेने में रेलवे इंजिनियरिंग सर्विस के अधिकारी को किया गिरफ्तार, CBI ने देशभर में 20 जगहों पर की छापेमारी

सीबीआई ने दिल्ली, असम, उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों के अलग-अलग तकरीबन 20 जगहों पर छापेमारी (CBI Raid) की और दस्तावेज सीज किए। 

CBI ने 1 करोड़ की रिश्वत लेने  में रेलवे इंजिनियरिंग सर्विस के अधिकारी को किया गिरफ्तार, CBI ने देशभर में 20 जगहों पर की छापेमारी

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने रेलवे के एक वरिष्ठ इंजीनियर महेंद्र सिंह को 1 करोड़ रुपए की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है. सिर्फ महेंद्र सिंह को ही नहीं बल्कि दो अन्य को भी गिरफ्तार किया गया है. सीबीआई ने दिल्ली, असम, उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों के अलग-अलग तकरीबन 20 जगहों पर छापेमारी (CBI Raid) की और दस्तावेज सीज किए। 


CBI ने 1985 बैच के आईआरईएस अधिकारी के रूप में तैनात महेंद्र सिंह चौहान को हिरासत में लिया, जब उसे कथित रूप से पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) में काम दिलाने के नाम पर रिश्वत की मांग कर रहा था। सीबीआइ के अधिकारी बताया कि अधिकारी असम में मालीगांव में एनएफआर मुख्यालय में तैनात है। एजेंसी ने रिश्वत की रकम बरामद कर ली है।


बता दें कि रेलवे में रिश्वत लेते हुए अधिकारियों की गिरफ्तारी का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी सीबीआई ने कई अधिकारियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा था। पिछले साल सीबीआई ने राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में तैनात रेलवे की मुख्य कार्यालय अधीक्षक को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था।