योगी सरकार ने फिर लिया बड़ा एक्शन, मुख्तार अंसारी के करीबी साजिद सिद्दीकी के मेडिकल कॉलेज, शोरूम पर चला बुलडोजर

मुख्तार के करीबी साजिद सिद्दीकी के मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल, रेस्टोरेंट, ट्रैक्टर शोरूम पर प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया है

योगी सरकार ने फिर लिया बड़ा एक्शन, मुख्तार अंसारी के करीबी साजिद सिद्दीकी के मेडिकल कॉलेज, शोरूम पर चला बुलडोजर

माफियाओं को अब सबक सिखाने के लिए सीएम योगी ने कमर कस ली है। प्रदेश सरकार लगातार एक्शन कर ली है। इसी क्रम में बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के करीबी पर गाजीपुर में बड़ा एक्शन हुआ है। मुख्तार के करीबी साजिद सिद्दीकी के मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल, रेस्टोरेंट, ट्रैक्टर शोरूम पर प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया है। इस पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी कराई गई। यहीं नहीं ड्रोन से भी पूरे इलाके व कार्रवाई का वीडियो बनाया गया।

शनिवार को भारी संख्या में फोर्स के साथ प्रशासन ने साजिद सिद्दीकी के शम्मे हुसैनी आयुर्वेद मेडिकल कालेज एंड हॉस्पिटल के ध्वस्तीकरण की शुरुआत की। इस दौरान साजिद सिद्दीकी के ट्रैक्टर शोरूम, रेस्टोरेंट का भी ध्वस्तीकरण किया गया।

गौरतलब है कि इससे पहले जिला प्रशासन ने 14 अक्टूबर तक साजिद सिद्दीकी को इन परिसरों को खुद ही ध्वस्त करने का नोटिस दिया था। साजिद सिद्दीकी इस कार्रवाई के खिलाफ हाईकोर्ट चले गए थे। मामले में हाईकोर्ट ने डीएम के समक्ष अपील करने का निर्देश दिया। इसके बाद साजिद सिद्दीकी ने डीएम के समक्ष अपील की, जिसे डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने 23 अक्टूबर को साजिद सिद्दीकी की अपील खरीज कर दी। अपील खारिज होने के बाद शनिवार को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू हो गई।

प्रशासन का कहना है कि जमीन पर अवैध तरीके से मेडिकल कालेज और हॉस्पिटल का निर्माण किया गया है। यही नहीं ट्रैक्टर शोरूम, रेस्टोरेंट का भी निर्माण अवैध है। जिला प्रशासन ने मुख्तार अंसारी के खास करीबी की तकरीबन 90 करोड़ रुपये की अवैध सम्पत्ति को बुलडोजर चला कर जमींदोज कर दिया है।