महाराष्ट्र के बाद गुजरात में हुआ बड़ा हादसा, गिर गई निर्माणाधीन इमारत, तीन लोगों की हुई मौत, कई घायल

घायलों तो तत्काल अस्पताल भिजवाया गया। मौके पर पहुंच दमकलकर्मी बचाव कार्यो में लगे हुए हैं

 महाराष्ट्र के बाद गुजरात में हुआ बड़ा हादसा, गिर गई निर्माणाधीन इमारत, तीन लोगों की हुई मौत, कई घायल

गुजरात के वडोदरा में देर रात एख दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। यहां देर रात एक  निर्माणाधीन इमारत गिर गई। जिसके चलते तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं इस घटना में कई लोग घायल हो गए हैं। घायलों तो तत्काल अस्पताल भिजवाया गया। मौके पर पहुंच दमकलकर्मी बचाव कार्यो में लगे हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही स्‍थानीय लोग मौके पर पहुंच गये और बचाव दल को सूचित किया। घटनास्‍थल पर बचाव अभियान जारी है। 

सूत्रों के मुताबिक दुर्घटनाग्रस्‍त इमारत पहले से ही एक तरफ झुकी हुई थी, जिसके बारे में लोग कई बार प्रशासन को सूचित कर चुके थे। इस इमारत के नीचे कई वाहन भी खड़े हुए थे जो इसके गिरने से क्षतिग्रस्‍त हो गये हैं।