Parliament Budget Session 2022: शुरू होने वाला है संसद का बजट सत्र, जम्मू-कश्मीर का बजट पेश करेंगी निर्मला सीतारमण
विपक्षी दल बजट सत्र के दौरान केंद्र सरकार को घेरने की तैयारी में है। विपक्षी दल कई मुद्दों पर सरकार को घेरेंगे
संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज सुबह 11 बजे से शुरू होगा। थोड़ी देर में संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होगी। बजट सत्र का दूसरा चरण 8 अप्रैल तक चलेगा। विपक्षी दल बजट सत्र के दौरान केंद्र सरकार को घेरने की तैयारी में है। विपक्षी दल कई मुद्दों पर सरकार को घेरेंगे।
बताया जा रहा है कि विपक्षी पार्टी केंद्र सरकार पर बेरोजगारी, पीएफ पर ब्याज दर में कटौती और यूक्रेन में फंसे भारतीयों की निकासी समेत कई मुद्दों को लेकर हमला कर सकते हैं।
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने उम्मीद जताई है कि बजट सत्र का दूसरा चरण शांतिपूर्ण चलेगा। उन्होंने ट्वीट कर कहा, लोकसभा के बजट सत्र का दूसरा चरण आज से प्रारंभ हो रहा है। आशा है कि माननीय सदस्यों की सक्रिय सहभागिता और सकारात्मक सहयोग से सदन में जनता से जुड़े विषयों पर स्वस्थ और परिणाममूलक संवाद होगा।
लोक सभा के बजट सत्र का दूसरा चरण आज से प्रारंभ हो रहा है। आशा है कि माननीय सदस्यों की सक्रिय सहभागिता और सकारात्मक सहयोग से सदन में जनता से जुड़े विषयों पर स्वस्थ और परिणाममूलक संवाद होगा।