Coronavirus के बाद चीन से आने वाली है एक और नई बीमारी, हो सकती है कई मौतें, जानिए क्या है इसके लक्षण
जानकारी के मुताबिक चीन के यून्नान प्रांत के मेंघाई काउंटी का रहनेवाला एक तीन साल का बच्चा प्लेग की चपेट में आ गया है
चीन के वुहान से फैला कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। अब यही चीन एक और दूसरी महामारी फैलने का दावा कर रहा है। इस महामारी का नाम है ब्यूबोनिक प्लेग। इसे 'ब्लैक डेथ' यानी काली मौत भी कहते हैं। जानकारी के मुताबिक चीन के यून्नान प्रांत के मेंघाई काउंटी का रहनेवाला एक तीन साल का बच्चा प्लेग की चपेट में आ गया है।
पिछले हफ्ते ही वहां प्लेग फैलने की खबर आई थी, लेकिन रविवार को इसकी पुष्टि हुई। अब चीन के दक्षिणी-पश्चिमी हिस्से में आपातकाल लगा दिया गया है। इससे पहले यून्नान में प्लेग से संक्रमित तीन चूहे भी मरे हुए मिले थे। खबरों के मुताबिक बच्चे की हालत फिलहाल स्थिर है, लेकिन यह महामारी विकराल रूप न ले, इसके लिए चीनी प्रशासन ने चौथे स्तर का आपातकाल घोषित कर दिया है।
चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक मेंघाई के शिडिंग गांव में चूहों में बीमारी के प्रसार की सूचना जारी की गई है। दो महीने पहले उत्तरी मंगोलिया में भी प्लेग के कई मामले सामने आए थे, जिसके बाद देशभर में तीसरे स्तर की चेतावनी जारी कर दी थी। मंगोलिया में प्लेग के 22 संदिग्ध मामले सामने आए थे, जिनमें से छह की पुष्टि हुई थी।
ब्यूबोनिक प्लेग के लक्षण
- व्यक्ति को तेज बुखार और शरीर में असहनीय दर्द होता है।
- नाड़ी तेज चलने लगती है।
- नाक और उंगलियां भी काली पड़ने लगती हैं और सड़ने लगती हैं।
- दो-तीन दिन में शरीर में गिल्टियां निकलने लगती हैं, जो 14 दिन में पक जाती हैं।
- गिल्टियां निकलने की वजह से इस बीमारी को गिल्टीवाला प्लेग भी कहते हैं।