Boxam International Tournament: एक साल के बाद International Tournament में भाग लेंगे एमसी मैरीकॉम और मनीष कौशिक

दिग्गज मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम पिछले साल मार्च में ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई करने के बाद पहली बार ओलंपिक में जगह बनाने वाले आठ अन्य मुक्केबाजों के साथ स्पेन के केस्टेलोन में अगले महीने होने वाले बॉक्सेम इंटरनेशनल टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी।

Boxam International Tournament: एक साल के बाद International Tournament में भाग लेंगे एमसी मैरीकॉम और मनीष कौशिक

छह बार की विश्व चैम्पियन दिग्गज भारतीय मुक्केबाज एम सी मैरीकॉम एक साल बाद बॉक्सिंग रिंग में वापसी को तैयार है. दिग्गज मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम पिछले साल मार्च में ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई करने के बाद पहली बार ओलंपिक में जगह बनाने वाले आठ अन्य मुक्केबाजों के साथ स्पेन के केस्टेलोन में अगले महीने होने वाले बॉक्सेम इंटरनेशनल टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी। स्पेन में होने वाला यह टूर्नामेंट 1 से 7 मार्च तक चलेगा।गौरतलब है कि कोरोना के चलते पिछले साल मार्च से मैरीकौम रिंग में नहीं उतरी हैं. 2012 की लंदन ओलम्पिक की कांस्य पदक विजेता पिछले साल के अंत में डेंगू से भी ग्रसित थी. और पिछले महीने की बेंगलुरू में राष्ट्रीय शिविर से जुड़ी।

घुटने की चोट से उबरने के बाद राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता मनीष कौशिक (63 किग्रा) भी इसी टूर्नामेंट के साथ वापसी करेंगे। विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता अमित पंघाल (52 किग्रा) भी स्पेन में होने वाला टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। उन्होंने हाल में जर्मनी में कोलोन विश्व कप में स्वर्ण पदक जीता था। हुसामुद्दीन मोहम्मद (57 किग्रा), विकास कृष्ण यादव (69 किग्रा), आशीष कुमार (75 किग्रा), सुमित सांगवान (81 किग्रा), संजीत (91 किग्रा) और सतीश कुमार (+91 किग्रा) भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। इनमें से अमित, विकास, आशीष, सतीश और मनीष तोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं।

महिला वर्ग में नया चेहरा होंगी जास्मीन 

एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता अमेरिका में पेशेवर मुक्केबाजी के गुर सीखकर लौट रहे हैं, लेकिन वह कोविड-19 के कारण वहां किसी प्रतिस्पर्धी मुकाबले में हिस्सा नहीं ले पाए। महिला वर्ग में जास्मीन चेहरा होंगी। वह 57 किग्रा वर्ग में एशियाई चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता मनीषा मोन के साथ चुनौती देंगी।

इनको भी मिली टीम में जगह 

स्पेन में होने वाली प्रतियोगिता के लिए सिमरनजीत कौर (60 किग्रा), लवलीना बोरगोहेन (69 किग्रा) और पूजा रानी (75 किग्रा) को भी टीम में जगह मिली है। ये तीनों ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। इसके अलावा 12 अन्य मुक्केबाज 72वीं स्ट्रेंडजा मेमोरियल मुक्केबाजी टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे जिसका आयोजन 21-28 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा।