America : इजरायली दूतावास को लेकर बम की धमकी, नहीं मिला सुराग

प्रवक्ता ने सोमवार को कहा, 'हम वास्तव में अभी घटनास्थल को खाली कर रहे हैं, कोई खतरनाक सामग्री नहीं मिली है

America : इजरायली दूतावास को लेकर बम की धमकी, नहीं मिला सुराग

अमेरिका की राजधानी स्थित इजरायली दूतावास में बम की धमकी के बाद भारी तनाव उत्पन्न हो गया। डीसी मेट्रोपालिटन पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी स्पुतनिक को बताया कि अमेरिकी राजधानी में पुलिस अधिकारियों को एक संदिग्ध पैकेज की रिपोर्ट के बाद इजरायली दूतावास में कोई खतरनाक सामग्री नहीं मिली और घटनास्थल को खाली किया जा रहा है। प्रवक्ता ने सोमवार को कहा, 'हम वास्तव में अभी घटनास्थल को खाली कर रहे हैं, कोई खतरनाक सामग्री नहीं मिली है।'

इससे पहले सोमवार को, अमेरिकी मीडिया ने कहा कि स्थानीय अधिकारी वाशिंगटन डीसी में इजरायली दूतावास में एक संदिग्ध पैकेज को लेकर यूएस सीक्रेट सर्विस का साथ निभा रहे थे। स्पुतनिक के एक संवाददाता ने अमेरिकी गुप्त सेवा कर्मियों सहित इजरायली दूतावास के पास भारी पुलिस उपस्थिति होने की सूचना दी। संवाददाता ने बताया कि दूतावास के पास की कई सड़कों को भी बंद कर दिया गया है।

बता दें कि इस साल की शुरूआत में नई दिल्ली स्थित इजरायल के दूतावास के पास धमाका हुआ था। धमाके में किसी के घायल होने की सूचना नहीं थी लेकिन कई कारों को नुकसान पहुंचा था। इजरायल की ओर से से इसे आतंकी हमला करार दिया गया तो भारत ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। धमाके के बाद पुलिस की स्पेशल सेल की टीम सबसे पहले मौके पर पहुंची और उसकी ओर से धमाके की पुष्टि की गई। पुलिस का कहना था कि विस्फोट फुटपाथ के पास हुआ था।

वहीं, जैसे ही जांच आगे बढ़ी तो एनआईए और इस्राइली खुफिया एजेंसी मोसाद को मिले सबूतों के आधार पर कहा गया कि बम विस्फोट के पीछे ईरान का हाथ था। भारत से अपनी दुश्मनी निकालने के लिए ईरान ने बड़ी ही चालाकी से भारत के लोकल माड्यूल के सहारा लिया था।

रिपोर्ट के मुताबिक, इस्राइली दूतावास के बाहर हुए बम विस्फोट के पीछे ईरानी कुद्स फोर्स का हाथ था, लेकिन यह बम एक स्थानीय भारतीय शिया मॉड्यूल ने प्लांट किया था, इतना ही नहीं जानबूझकर ऐसे सबूत छोड़े गए, जिससे हमले के पीछे आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) का हाथ लगे।