ताजमहल में बम से धमाके की धमकी से मचा हड़कंप, सर्च आपरेशन के बाद खबर निकली झूठी, जानिए क्या थी कहानी
इस के बाद तत्काल ही ताजमहल के सभी तीनों गेट को बंद कर दिया गया और पर्यटकों को निकाल दिया गया था
ताजमहल में बम होने की सूचना फर्जी निकली है। आर्मी में नौकरी न लगने से परेशान एक युवक ने डायल 112 पर ताजमहल परिसर में बम होने की सूचना दी थी। साथ ही कहा था कि यह जल्द ही फट जाएग। इस के बाद तत्काल ही ताजमहल के सभी तीनों गेट को बंद कर दिया गया और पर्यटकों को निकाल दिया गया था। इसके साथ ही तलाशी अभियान भी चलाया गया। वहीं, बॉम्ब स्क्वॉयड की टीम भी ताजमहल परिसर में पहुंच गई।
SP (प्रोटोकॉल.आगरा) शिवराम यादव ने बताया कि कंट्रोल रूम को फोन कर एक शख्स ने आर्मी की भर्ती में काफी त्रुटियां हैं, जिसकी वजह से वह सेना में भर्ती नहीं हो सका.। इस शख्स ने आगे बताया कि ताजमहल में बम रखी गई है, जो जल्द ही फट जाएगी। इसके बाद ताजमहल में सिक्योरिटी चेक किया जा रहा है। इसकी सूचना मिलने के बाद CISF ने ताज परिसर को खाली करा दिया था। साथ ही सभी गेट भी बंद कर दिया था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सीआईएसएफ ने फोन करने वाले युवक का लोकेशन ट्रेस कर लिया है। यह कॉल फिरोजाबाद से की गई थी. एसपी शिवराम यादव ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।