Chamoli Glacier Burst : हेड कास्टेबल का 110 किलोमीटर दूर मिला शव, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दी श्रद्धांजलि

यह घाट हमारे पूर्वजों के गांव कनौडी के करीब है. ऋषि गंगा नदी धौली गंगा से मिलती है, जो आगे जाकर अलकनंदा में गिरती है

Chamoli Glacier Burst : हेड कास्टेबल का 110 किलोमीटर दूर मिला शव, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दी श्रद्धांजलि

उत्तराखंड स्थित चमोली में आई आपदा में राज्य पुलिस में हेड कास्टेबल के पद पर कार्यरत 42 वर्षीय मनोज चौधरी भी लापता हो गए थे। एक दिन बाद यानी सोमवार को उनका शव घटनास्थल से 110 किलोमीटर दूर कर्णप्रयाग स्थित अलकनंदा और पिंडार नदियों के घाट पर मिला। अंग्रेजी अखबार द इंडियन के अनुसार मनोज के बड़े भाई ने कहा, 'इत्तफाक है, मगर यह तो ऊपर वाले की कृपा रही कि उनकी बॉडी अपने पूर्वजों के घाट पर पहुंच कर रुक गई। यह घाट हमारे पूर्वजों के गांव कनौडी के करीब है। ऋषि गंगा नदी धौली गंगा से मिलती है, जो आगे जाकर अलकनंदा में गिरती है।

लगभग 20 साल पहले उत्तर प्रदेश पुलिस में शामिल हुए चौधरी ने उत्तराखंड के अलग राज्य बनने पर पहाड़ी में रहने का विकल्प चुना। मध्य जनवरी तक, वह गोपेश्वर में पुलिस लाइंस में थे। बाढ़ से केवल 15 दिन पहले ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट पर तैनात थे।