Himachal Factory Blast: टाहलीवाल की फैक्ट्री में ब्लास्ट, जिंदा जलने से 6 महिलाओं की मौत, 13 घायल
13 घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. 10 घायल गंभीर हैं, जबकि दो मामूली रूप से झुलसे हैं.
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में एक फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ है. ब्लास्ट में छ लोगों की मौत और 13 लोगों के झुलस गए हैं. ब्लास्ट के बाद राहत और बचाव का काम किया गया और घायलों को निकाला गया. ब्लास्ट के बाद 6 महिलाएं जिंदा जल गई हैं. इनमें एक बच्ची भी है. 13 घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. 10 घायल गंभीर हैं, जबकि दो मामूली रूप से झुलसे हैं.
हादसे के बाद के वीडियो रोंगटे खड़े करने वाले हैं. एसपी ऊना अर्जित सेन ने 6 लोगों की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच होगी. फिलहाल, मौके से पटाखा बनाने का सामान सीज किया गया है.
जानकारी के अनुसार, ऊना के हरोली के टाहलीवाल के बाथरी इंडस्ट्रियल एरिया में पटाखा फैक्ट्री में यह ब्लास्ट हुआ है. हादसे के बाद मौके पर आग लग गई और कामगार महिलाएं जिंदा जल गईं. आग पर फिलहाल आगू पा लिया गया है. घायलों को ऊना अस्पताल लाया गया है. मौके पर 6 शव ब्लास्ट के बाद गिरे हुए थे, जो सारे महिलाओें के हैं. मृतकों में एक तीन साल की बच्ची भी शामिल है और वह ब्लास्ट के दौरान अपनी मां के साथ थी. शुरुआती जानकारी में मृतक महिलाएं यूपी की बताई जा रही हैं. हालांकि, अभी प्रशासन की ओर से मृतकों की शिनाख्त होना बाकी है.