बिहार : चुनाव से पहले पटना में दिनदहाड़े बीजेपी नेता की गोली मारकर की गयी हत्या

बीजेपी के जयंत मण्डल उपाध्यक्ष राजेश कुमार झा यानी ‘राजू बाबा’ की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.हत्या  के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है.

बिहार : चुनाव से पहले पटना में दिनदहाड़े बीजेपी नेता की गोली मारकर की गयी  हत्या

Bihar: पटना से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. हाल ही में आई एक खूनी खेल की खबर ने भाजपा के होश उड़ा दिए हैं. दरअसल दुखद भरी खबर ये है कि हाल ही में पटना से बीजेपी के जयंत मण्डल उपाध्यक्ष राजेश कुमार झा यानी ‘राजू बाबा’ की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.हत्या  के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है. बताया जा रहा है कि यह घटना राजधानी के बेऊर थाने में घटी है.


सूत्रों की माने तो इस पूरी घटना को सुबह के करीब 6 बजे के आसपास अंजाम दिया गया है. राजेश कुमार झा  सुबह में बेउर थाना के अंतर्गत तेज प्रताप नगर में अपने घर के पास टहलने के लिए निकले थे। इस बीच सीताराम उत्सव हॉल के पास बाइक सवार दो नकाबपोश अपराधी उनके पास आकर रुके और कनपटी में पास से सटाकर गोलिया उतार दी। इससे राजू बाबा की मौके पर ही मौत हो गई।हत्या के बाद हत्यारे बारदात को अंजाम देकर वह से फरार हो गए . चुनावी अभियान के बीच हुई इस हत्या से इलाकें में हलचल बढ़ गई है. 


पुलिस की नजर आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरों पर भी है, जिसके जरिए अपराधियों के बारे में पता लगाया जा रहा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते दो दिन पहले ही राजेश कुमार झा उर्फ राजू बाबा ने भाजपा को ज्वॉइन किया था.चुनाव से पहले नेता की बेरहमी से हुई हत्या ने कई सारे सवाल  खड़े कर दिए I


वही इसी जगह करीब एक माह पहले भी अपराधियों ने एक प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में घुसकर हत्‍या कर दी थी। बेखौफ अपराधियों ने कार्बाइन से हत्‍या की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में भी आज तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।