Bihar Election 2020 : पहले चरण वोटिंग कल, इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा होगी दांव पर, समय में हुआ बड़ा बदलाव

खास बात यह है कि इस बार मतदान का समय भी बढ़ाया जाएगा और मतदाता सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक अपने वोट डाल सकेंगे

Bihar Election 2020 : पहले चरण वोटिंग कल, इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा होगी दांव पर, समय में हुआ बड़ा बदलाव

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कल यानि बुधवार को पहले चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। पहले चरण की 71 विधानसभा सीटों पर प्रचार का दौर सोमवार को समाप्त हो गया। इस चरण में कुल 1064 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। साथ ही आठ मंत्रियों की प्रतिष्ठा भी दांव पर है। इनमें चार बीजेपी और चार जेडीयू खेमे के मंत्री हैं। खास बात यह है कि इस बार मतदान का समय भी बढ़ाया जाएगा और मतदाता सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक अपने वोट डाल सकेंगे।

कल इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर 

28 अक्‍टूबर को जिन मंत्रियों की किस्मत ईवीएम में कैद होगी, उनमें बिहार के कृषि मंत्री और बीजेपी के नेता डॉ प्रेम कुमार, जेडीयू नेता और बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा, बीजेपी के नेता और श्रम मंत्री विजय कुमार सिन्हा, बिहार सरकार के अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री बृजकिशोर बिंद, बिहार सरकार के परिवहन मंत्री और जेडीयू नेता संतोष कुमार निराला, ग्रामीण कार्य मंत्री और जेडीयू नेता शैलेश कुमार, बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जय कुमार सिंह और राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल के नाम शामिल हैं।

बीजेपी नेता और कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार गया से चुनावी मैदान में हैं। यहां उनके सामने कांग्रेस के अखौरी ओंकारनाथ मैदान में हैं। इस सीट पर आरएलएसपी और पप्पू यादव की पार्टी ने भी अपने उम्मीदवारों को उतारा है। भभुआ जिले के चैनपुर सीट से बिहार सरकार के खनन मंत्री और बीजेपी विधायक बृजकिशोर बिंद चुनावी मैदान में हैं, जिनके सामने कांग्रेस के प्रत्याशी प्रकाश कुमार सिंह हैं।

7 करोड़ 29 लाख मतदाता डालेंगे वोट

बिहार में इस बार कुल 7,29,27,396 लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 7,27,66,986 आम मतदाता और 1,60,410 सर्विस वोटर शामिल हैं।