#BiharVidhanSahbha Election2020 : चुनाव से पहले CM नीतीश कुमार के बयान ने मचाया हड़कंप, मंदिर व कब्रिस्तान को लेकर बोले

इसी क्रम में जेडीयू अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को वर्चुअल रैली का आगाज किया

#BiharVidhanSahbha Election2020 : चुनाव से पहले CM नीतीश कुमार के बयान ने मचाया हड़कंप, मंदिर व कब्रिस्तान को लेकर बोले

कोरोना काल के बीच बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव की हलचल तेज हो गई है। सभी राजनीतिक पार्टियां मैदान में उतर चुकी है। इस महामारी के दौर में जनसंपर्क के बजाय ऑनलाइन रैलियां की जा रही हैं। इसी क्रम में जेडीयू अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को वर्चुअल रैली का आगाज किया। इस मौके पर उन्होंने अपने 15 साल के कामों का बखान किया, साथ ही नीतीश कुमार ने कब्रिस्तान की बाउंड्री का भी जिक्र किया।

इस रैली के जरिए सीएम नीतीश कुमार ये बता रहे थे कि कैसे उन्होंने पिछले 15 साल में बिहार की पूरी तस्वीर बदल दी है। कानून व्यवस्था से लेकर शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और बिजली के क्षेत्र में काम किए गए हैं। इसी क्रम में नीतीश कुमार ने धार्मिक सीमाओं से आगे जाकर जनता के हित में काम करने की भी बात कही।


नीतीश कुमार ने कहा, ''हमलोगों ने बिहार में सांप्रदायिक सद्भाव का काम किया है। हमने कब्रिस्तान की घेराबंदी का कार्य किया है। हमने 8064 कब्रिस्तान चिन्हित किए और इनमें से 6299 की घेरेबंदी करा दी गई है।''

कब्रिस्तान के अलावा नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यकों के लिए किए गए कुछ और कार्यों का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया, ''हमने अल्पसंख्यक रोजगार योजना की शुरुआत की। भागलपुर दंगा प्रभावित आश्रितों को 5000 पेंशन दी। मदरसों के विकास पर काम किया। राज्य के स्कूलों में उर्दू शिक्षा व उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति पर कार्य किया।''