Big Breaking : बिहार चुनाव की तारीख को लेकर हुई बड़ी घोषणा, जानिए कब होगा Election,कैसे डाल सकेंगे आप वोट

शुक्रवार को चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव  (Bihar Election 2020) की तारीखों का ऐलान कर दिया

Big Breaking : बिहार चुनाव की तारीख को लेकर हुई बड़ी घोषणा, जानिए कब होगा Election,कैसे डाल सकेंगे आप वोट

बिहार चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला कर लिया है। आज अनुमान लगाया जा रहा था कि चुनाव की तारीक साफ हो जाएगी और हुआ भी एेसा ही है। आज शुक्रवार को चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव  (Bihar Election 2020) की तारीखों का ऐलान कर दिया। बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को समाप्त होगा।

पिछली बार बिहार में पांच फेज़ में चुनाव हुए थे। इस बार दीपावली से पहले विधानसभा का गठन किया जा सकता है। बिहार देश का पहला राज्य है जहां कोरोना काल में पूर्ण चुनाव होंगे। कोरोना संकट के चलते पहले सभी विपक्षी दलों ने चुनाव का विरोध किया, लेकिन जब आयोग ने स्पष्ट कर दिया कि इलेक्शन होंगे तो सभी तैयारियों में लग गए। आयोग ने बताया कि पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर और तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा। जबकि 10 नवंबर को परिणाम आएंगे।

बिहार में तीन चरणों में मतदान

मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) सुनील अरोड़ा ने बताया कि बिहार में तीन चरणों में मतदान होगा। पहले फेज में  71 निर्वाचन क्षेत्र, 16 जिले (31 हजार मतदान केंद्र), दूसरे फेज  में 94 निर्वाचन क्षेत्र, 17 जिले (42 हजार मतदान केंद्र) और तीसरे फेज में 78 निर्वाचन  क्षेत्र, 15 जिले (33.5 हजार मतदान केंद्र) होंगे।